Bihar AQI Today News: बिहार में सर्द पछुआ हवा चलने से तापमान में रोजाना एक से दो डिग्री की गिरावट हो रही है. जिससे प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. मोतिहारी और रोहतास का न्यूनतम तापमान गिरकर 13 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. इसके साथ ही 15 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है. वो हैं पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज जिले शामिल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: बिहार में नहीं थम रहा जहरीली शराब का कहर, 2 की मौत, 4 की हालत गंभीर


नालंदा में बढ़ी ठंड और धुंध, विजिबिलिटी हुई कम 
राजधानी पटना से सटे नालंदा में ठंड और धुंध बढ़ने लगी है. जिससे लोगों को सुबह के समय ठंड से ठिठुरन महसूस होने लगी है. सुबह में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र इलाके में धुंध के वजह से विजिबिलिटी कम रहती है. 


दिल्ली की हवा बिल्कुल जहरीले हो चुकी है, आलम यह है कि अब वहां की सरकार दिल्ली में लॉकडाउन जैसी लगाने की तैयारी कर रही है. बात अगर पटना जिले के करें तो पटना में भी अमूमन एयर क्वालिटी इंडेक्स कुछ ठीक नहीं है. यहां की भी हवा प्रदूषित हो चुकी है. वहीं, पटना से सटे नालंदा की बात करें तो नालंदा जिले में फिलहाल स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. सुबह में लोग जब मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं, तो उन्हें आंखों में किसी प्रकार की जलन या किसी अन्य प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होती है.


वहीं, पछुवा हवा के कारण सुबह में लोगों को अब ठिठुरन महसूस होने लगी है. ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के इलाकों की बात करें तो यहां पर सुबह में विजिबिलिटी कम होती है. हर छोटी वाहन रेंग-रेंग कर चलती है. हालांकि, सरकार लगातार इस बढ़ते प्रदूषण को लेकर सजग है और इससे निपटने के लिए तैयारी कर रही है. नालंदा जिले में कई ऐसे पुराने गाड़ियां है, जिसके ऊपर अगर समय रहते नकल नहीं कसा गया तो यहां भी स्थिति आने वाले समय में पटना जैसी उत्पन्न हो सकती है. 


बेतिया की हवा हुई जहरीली
बेतिया की हवा जहरीली हो गई है. यहां का AQI 230 हो गया है. यहां भी वायु प्रदूषित हो गया है, दो दिन तक लगातार AQI 294 था. इसके बावजूद यहां के नगर निगम के द्वारा सड़को पर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है.


बेतिया में ठंड ने दस्तक दे दी है. कुहासा के चादर के आगोश में जिला 9 बजे तक रह रहा है. AQI बढ़ने से जिला में वायु प्रदूषित हो गया है. जानकारों का कहना है ऐसी सूरत में लोगों को मास्क लगाकर घरों से निकलने की जरूरत है. हवा में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ गई है. जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.


सिवान के सड़कों पर घना कोहरा, विजिबिलिटी हुई कम 
सिवान के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. इससे हाईवे सहित विभिन्न मार्गों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. राहगीर लाइट जलाकर चलने को मजबूर हैं. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इससे ठंड भी बढ़ गई है.


ये भी पढ़ें: गोल्ड वाला बिस्कुट देखकर भौंचक रह गई पुलिस, कस्टम विभाग भी परेशान, आखिर ये कैसे हुआ?


ठंड बढ़ने के वजह से लोगों को ऊनी कपड़े पहनकर घर से निकलना पड़ रहा है. सुबह से सीवान में घना कोहरा छाया रहा है. इसके कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. घने कोहरे के वजह से सड़क पर वाहन रेंगते हुए चल रहा है. लोग वाहन की हेड लाइट जलाकर यात्रा पूरी कर रहे हैं. सीवान में तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. 


इनपुट - ऋषिकेश कुमार, धनंजय द्विवेदी, अमित सिंह 


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!