नालंदा: नीट पेपर लीक मामले को लेकर एक बार फिर आर्थिक अपराध की टीम एक्शन में है. पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध की टीम छापेमारी करने के लिए मुख्य सरगना संजीव मुखिया के गांव शाहपुर बलवापुर पहुंची. जहां आर्थिक अपराध इकाई की टीम लगातार नीट पेपर लीक मामले का मुख्य सरगना के घर छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी को लेकर नगरनौसा थाना और तेलमर थाना की पुलिस भी मौके पर मौजूद रही. सुबह 10:00 से लगातार संजीव मुखिया के पैतृक घर में उनके माता-पिता से टीम लगातार पूछताछ कर रही है. इस दौरान अधिकारियों के द्वारा संजीव मुखिया के घर से बरामद कई दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल नीट पेपर लीक मामले का मुख्य सरगना संजीव मुखिया अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. जिसको लेकर लगातार सीबीआई आर्थिक अपराध की टीम बना रही है. वहीं इस छापेमारी की जानकारी मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई. कोई भी ग्रामीण इस मसले पर बोलने से परहेज कर रहा है. वहीं छापेमारी करने के बाद घर से बाहर निकलते आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि हमारी टीम छापेमारी के लिए संजीव मुखिया के पैतृक गांव शाहपुर बलवा पर पहुंचे थी. संजीव मुख्य डाकघर बिहार तलाशी ली गई. इस तरह की दस्तावेज को भी खंगाला गया. आर्थिक अपराध की टीम कई अहम दस्तावेज को अपने साथ ले गई है.


ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ट्रैवल और टूरिज्म फेयर की शुरुआत, पड़ोसी देश के टूर ऑपरेटर्स हुए शामिल


बता दें कि एक अक्टूबर 2023 को सिपाही भर्ती परीक्षा हुई थी, उसके बाद 15 मार्च 2024 को शिक्षक भर्ती परीक्षा और एक मई 2024 को नीट परीक्षा हुई थी, मगर तीनों ही परीक्षाओं का पेपर लीक कर दिया गया था. तब जांच में ये सामने आया था कि संजीव मुखिया ही तीनों परीक्षाओं के पेपर लीक का मास्टरमाइंड है. जिसके बाद पेपर लीक के बाद सिपाही भर्ती परीक्षा भी रद्द कर दिया गई थी.


इनपुट- ऋषिकेश


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!