Shravan Kumar on Tejashwi Yadav: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने चक रसलपुर गांव 65 लाख की लागत से एक सड़क का उद्घाटन किया. इस मौके पर बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को घेर लिया और कहा कि अपनी जुबान पर कंट्रोल रखें तेजस्वी यादव.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री ने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि जो लोग इस तरह की भाषा का उपयोग करते हैं, उन्हें अपनी जुबान और भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में गरिमा बनाए रखनी चाहिए और सार्वजनिक जीवन में शालीनता का पालन करना चाहिए. श्रवण कुमार ने जोर देकर कहा कि ऐसी भाषा से राजनीति में नकारात्मकता फैलती है, जो किसी भी प्रकार से राज्य और समाज के हित में नहीं है.


यह भी पढ़ें:'मैं संसद में था, जब वे...', अंबेडकर विवाद पर गृहमंत्री अमित शाह पर मनोज झा का बयान


ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि पीके एक व्यापारी और ठेकेदार हैं, जो चुनाव जिताने और सरकार बनाने के ठेके लेते थे.


ध्यान दें कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 18 दिसंबर, 2024 दिन बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने अररिया में कहा था कि सीएम प्रगति यात्रा पर नहीं बल्कि अलविदा यात्रा पर जाने वाले हैं. तेजस्वी यादव ने इस दौरान कहा था कि कि सीएम नीतीश कुमार ने साल 2020 में कहा था कि ये उनका अंतिम चुनाव है.


रिपोर्ट: ऋषिकेश 


यह भी पढ़ें:Bihar Politics: दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान, कहा- तेजस्वी यादव वीडियो कॉल वाले नेता


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!