Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमत में लगातार गिरावट, जानिए एमपी-छत्तीसगढ़ में कितना हुआ सस्ता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2567726

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमत में लगातार गिरावट, जानिए एमपी-छत्तीसगढ़ में कितना हुआ सस्ता

Gold Silver Price in MP Chhattisgarh: बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज यानी शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 7,476 रुपए प्रति 01 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 7,508 रुपये प्रति 01 ग्राम है.

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमत में लगातार गिरावट, जानिए एमपी-छत्तीसगढ़ में कितना हुआ सस्ता

Today Gold Silver Rate in Bhopal, Raipur: खरमास का समय चल रहा है. इस समय शादी-विवाह का सीजन ठप है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीददारी करना चाहते हैं या आप सोने में निवेश (gold invest) करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बढ़िया मौका है. क्योंकि, सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज यानी शनिवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Gold Price Today) की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 71,200 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 74,760 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.

सोने की कीमत में गिरावट (Bhopal gold Price Today) 
राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में कल यानी शुक्रवार को (22K Gold) 22 कैरेट सोना 71,500 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका,  जबकि (24K Gold) 24 कैरेट सोना कल  75,080  रुपये प्रति 10 ग्राम बिका. यानी कुल मिलाकर आज भी सोने की कीमत में ठीक-ठाक गिरावट देखने को मिल रहा है. 

रायपुर में सोने का भाव
22 कैरेट सोने का भाव- 71,200  (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट सोने का भाव- 74,760 (प्रति 10 ग्राम)

जानिए चांदी के भाव
बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी कि तो आज चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिल रहा है. बता दें कि जो चांदी राजधानी भोपाल और रायपुर के सराफा बाजार में शुक्रवार को 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, वह आज 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर ही बिकेगी. यानी चांदी की कीमत में आज फिर 1,000  रुपए प्रतिकिलोग्राम गिरावट देखने को मिल रहा है. 

कैसे पहचाने सोने की शुद्धता (International Organization for Standardization)
सोने की शुद्धता की पहचान के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषणों पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज़्यादातर सोना 22 कैरेट में बिकता है जबकि कुछ लोग 18 कैरेट का भी इस्तेमाल करते हैं. कैरेट 24 से ज़्यादा नहीं होता और कैरेट जितना ज़्यादा होगा सोना उतना ही शुद्ध होगा.

जानिए 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

ये भी पढ़ें- Rashifal: मेष, धनु समेत इन 4 राशि के जातकों पर बरसेगी शनिदेव की विशेष कृपा, जानिए अपना राशिफल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news