Flight Viral Video: अमेरिकी एयरलाइन की फ्लाइट में एक अनोखी और डरावनी घटना घटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना 7 दिसंबर को हुई जब डलास से मिनियापोलिस जा रही फ्लाइट लगभग 30,000 फीट की ऊंचाई पर थी.
Trending Photos
Flight Viral Video: हाल ही में एक अमेरिकी एयरलाइन की फ्लाइट में एक अनोखी और डरावनी घटना घटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना 7 दिसंबर को हुई जब डलास से मिनियापोलिस जा रही फ्लाइट लगभग 30,000 फीट की ऊंचाई पर थी.
फ्लाइट जब 30,000 फीट की ऊंचाई पर थी तक अचानक टॉयलेट से पानी लीक होने लगा और यह पानी यात्रियों के कैबिन तक पहुंच गया. इस अप्रत्याशित घटना से यात्री घबरा गए और कुछ ने इसे एक बुरा शगुन माना, क्योंकि फ्लाइट में उस समय 'टाइटैनिक' फिल्म दिखाई जा रही थी.
फ्लाइट में अचानक आया पानी
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सबसे पहले एक महिला यात्री सबसे इस घटना की जानकारी क्रु मेंबर्स को दी. क्रू मेंबर्स ने तुरंत स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन पानी का रिसाव रोकने में सफल नहीं हो पाए. पानी फैलने से यात्रियों को अपने सामान को सुरक्षित स्थान पर ले जाना पड़ा. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं और फ्लाइट की तकनीकी सुरक्षा पर सवाल उठाए.
AMERICAN AIRLINES FLIGHT 'FLOODS' IN MIDAIR
Freaked-out flyers feared they would “drown” 30,000 feet above the ground.
"New fear unlocked"
Source - NY Post pic.twitter.com/uhwxaQ4YJC
— HustleBitch (@HustleBitch_) December 18, 2024
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इस घटना के दौरान फ्लाइट में 'टाइटैनिक फिल्म' दिखाई जा रही थी जिससे कई यात्रियों ने इसे एक बुरा शगुन भी बताया. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @HustleBitch_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो देख यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हूए लिखा, "टॅायलेट लीक कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन पानी फैलना यात्रियों के लिए डरावना जरुरी हो सकता है." एक यूजर ने लिखा, फ्लाइट की तकनीकी सुरक्षा पर सवाल उठाए है.