नालंदा: बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नालंदा में इस साल छठ पूजा की तैयारियों को लेकर जोर-शोर से काम किया जा रहा है. शहर के प्रतिष्ठित बाबा मणिराम अखाड़ा छठ घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं. स्मार्ट सिटी के इंजीनियर राहुल रंजन ने बताया कि घाट पर रेड स्टोन की बारीक मोल्डिंग की जा रही है, ताकि व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. घाट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोहे के गेट लगाए गए हैं, जिससे अवांछित बाहरी गतिविधियों को रोका जा सके। पांच लोहे के गेट लगाए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि इसके अलावा, घाट पर सोलर लाइट और स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था की गई है. उच्चतम सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, ताकि सभी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके. तालाब का पानी बदलकर स्वच्छ पानी भरा गया है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो. सुरक्षा के लिए स्टोन पिचिंग की गई है, ताकि फिसलन का सामना न करना पड़े चारों ओर बांस की बैरिकेडिंग भी की गई है.


ये भी पढ़ें- Pawan Singh: पवन सिंह को ‘चुम्मा’ ने बनाया यूनिवर्सल स्टार! जापानी फैन ने कॉपी किया एक-एक स्टेप


स्मार्ट सिटी के कॉन्ट्रैक्टर शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि छठ पूजा की तैयारियों के तहत सभी शेष कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं. इनमें पेवर ब्लॉक, रेड स्टोन और गेट का काम शामिल है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने घाट के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिससे पर्व के दौरान किसी अप्रिय घटना से निपटने में मदद मिलेगी. छठ पूजा के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. हमें उम्मीद है कि इस बार लगभग 5 से 10 लाख श्रद्धालु यहां आएंगे. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. उन्होंने आगे कहा कि बाकी बचे सभी कार्य तेजी से संपन्न किए जा रहे हैं, ताकि छठ पर्व के अवसर पर सभी व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके. प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से सफाई-व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है.


इनपुट- आईएएनएस


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!