Bihar Road Accident: बिहार में नवादा और कटिहार में बीती रात सड़क हादसा हो गया. नवादा में अज्ञात गाड़ी की चपेट में दो दोस्त की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, कटिहार में भी एक सड़क हादसा हो गया. मनिहारी-कटिहार मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की मौत हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कटिहार में एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
मनिहारी-कटिहार मुख्य मार्ग पर देर रात सीज टोला कुतुबपुर के पास फोरलेन के संपर्क पथ पर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में नारायणपुर निवासी मोहम्मद रोहित 26 वर्ष, पिता मोहम्मद लालू की डेथ हो गई. अन्य घायलों में मोहम्मद वजीर 23 वर्ष , नारायणपुर, मोहम्मद सबलू 32 वर्ष और मोहम्मद मेराज 30 , पिता अब्दुल हसन, निवासी बोलिया वार्ड 05 शामिल हैं. 


मोहम्मद वजीर की गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए कटिहार भेजा गया. जबकि, मोहम्मद सबलू और मोहम्मद मेराज को मनिहारी अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कटिहार रेफर कर दिया गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


नवादा में दो दोस्त की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर
नवादा में तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी की चपेट में मोटरसाइकिल सवार दो युवक की मौत हो गई. वहीं, एक युवक जख्मी हो गया. जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा नवादा नगर थाना क्षेत्र के शोभिया मंदिर के निकट का है. जहां घटना के बाद नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार और 112 आपातकालीन सेवा पुलिस की तरफ से तुरंत जख्मी को सरकारी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया. यहां दोनों मृतक के शव को पुलिस ने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. 


यह भी पढ़ें:'सौतिनिया के चक्कर में', आम्रपाली दुबे और अंजना सिंह ने मचा दिया धमाल, जरूर देखें


मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गोपाल नगर मोहल्ले के रहने वाले स्वर्गीय देवनंदन सिंह के पुत्र 25 वर्षीय सौरभ कुमार और सूबे लाल का पुत्र 25 वर्षीय आकाश कुमार के रुप में हुई. हादसे में जख्मी की पहचान मनीष कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि तीनों बाइक पर सवार होकर अकबरपुर प्रखंड के जसौली गांव से नवादा आ रहे थे, तभी यह घटना घटी है. रविवार को शाम पुलिस को जानकारी मिलते ही दोनों मृतक की पहचान करने में पुलिस जुटे गई थी. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिवार को आर्थिक लाभ दिया है.


नवादा से यशवंत सिन्हा और कटिहार से रंजन कुमार की रिपोर्ट


यह भी पढ़ें:एक बहुरूपिया ने BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन को बर्बाद कर दिया: पप्पू यादव


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!