नवादा: Nawada Crime: बिहार के नवादा में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता को प्रताड़ित करते हुए छत से धक्का देकर हत्या कर दी गई है. यह आरोप मृतका के मायके वालों ने लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है और मामले की अनुसंधान में जुट गई है. घटना के अंजाम देने के बाद पति समेत सभी ससुराल वाले घर छोड़कर फरार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दहेज को लेकर किया जाता था प्रताड़ित और मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार विवाहिता के ससुराल में हत्या कर देने का मामला सामने आया है. यह आरोप मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाते हुए कहा कि दहेज को लेकर अक्सर प्रताड़ित और मारपीट किया जाता था. अंततः उसे मौत के घाट उतार दिया गया है.


बेटी की छत से धक्का देकर की हत्या
यह मामला नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के पांडे बीघा गांव का है. जहां अमित कुमार की पत्नी पिंकी कुमारी की हत्या छत से धक्का देकर कर दी गई है. परिजनों ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों से यह सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गई है. जहां ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करते हुए छत से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी.


साल 2019 में हुई थी शादी 
मृतका के पिता ने बताया कि पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ वर्ष 2019 में उसकी शादी की गई थी. शादी में अपनी क्षमतानुसार दहेज में नगद के साथ-साथ सभी सामग्रियां दी गई थी. उसके बाद भी ससुराल वालों ने लगातार दहेज और अन्य सामग्रियों की मांग करते रहे और प्रताड़ित करते रहते थे. उसी को लेकर आज उसकी हत्या कर दी गई. 


ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार
मृतका के शव को आज पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा है. इस घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो गए हैं. पीड़ित परिजन द्वारा स्थानीय नरहट थाने में लिखित रूप से आवेदन देकर पति समेत ससुराल वालों को अभियुक्त बनाया है. फिलहाल इस घटना की तफ्तीश में पुलिस जुट गई है.
इनपुट- यशवंत सिन्हा 


यह भी पढ़ें- LJPR List: हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे चिराग, जमुई से अरुण भारती को उतारा, बाकी 3 सीटों पर जल्द घोषित होंगे प्रत्याशी