Bihar News: नवादा के सकरी नदी में अचानक बढ़ा पानी का स्तर, सुपौल पुल की रेलिंग पर बैठा युवक नदी में गिरा
Bihar News: बिहार के जिला नवादा में अचानक सकरी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण दो ग्रामीण नदी के बीच में फंसे. जिन्हें एनडीआरएफ की मदद से सफलतापूर्वक बीती देर रात नदी से सुरक्षित निकाला गया. वहीं, सुपौल पुल की रेलिंग पर बैठा युवक अचानक नदी में गिरा, NDRF के समय से नहीं पहुंचने पर लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए काफी नाराजगी और गुस्सा जाहिर किया. युवक अब तक लापता है, खोज जारी है.
Bihar News: नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कुतरुचक स्थित सकरी नदी में अचानक पानी बढ़ जाने से दो ग्रामीण नदी के बीच मे ही फंस गए. जिसे एनडीआरएफ की मदद से सफलतापूर्वक बीती देर रात निकाला गया. थानाक्षेत्र के डेलहुआ पहाड़ के समीप दो ग्रामीण जानवर चराने गए हुए थे. जानवर चराने के बाद लौटने के दौरान नदी में अचानक पानी बढ़ जाने से यह घटना हुई. जिसमें कुतरुचक गांव निवासी बीशो यादव और उसके भतीजे नीतीश कुमार दोनों फस गए थे. रात होने के बाद ग्रामीणों ने दोनों को बीच नदी में फंसे हुए देखा. वो झाड़ियां को पड़कर काफी देर से फंसे हुए थे.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन को दी. जहां मौके पर गोविंदपुर बीडीओ, रजौली एसडीओ एवं थाने की टीम वहां पहुंची. बाद में एनडीआरएफ की टीम को यह सूचना दी गई, जहां देर रात एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और स्पीड बोट से दोनों ग्रामीणों का रेस्क्यू किया गया. रात करीब 1 बजकर 30 मिनट में दोनों ग्रामीणों को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया. तब जाकर सभी को चैन मिली. नदी से निकलने के बाद सभी ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद दिया.
सुपौल पुल की रेलिंग पर बैठा युवक नदी में गिरा, खोज जारी
सुपौल निर्मली थाना क्षेत्र के निर्मली बाजार स्थित अम्बेडकर चौक के समीप पुल की रेलिंग पर बैठा एक युवक देर रात अचानक बिहुल नदी में गिर गया. युवक नदी में डूबने के बाद लापता हो गया. जानकारी मिलते ही आसपास के लोग खोजबीन में जुट गए, लेकिन अंधेरा होने की वजह से युवक का सुराग नहीं मिल पा रहा है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही निर्मली थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी भी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड ने पटना के इस गांव पर ठोका अपना दावा, जमीन खाली करने का भेजा नोटिस
लापता युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह निर्मली शहर के वार्ड 07 निवासी अब्दुल मियां का 27 वर्षीय पुत्र मो डिप्पा था. इधर आरोप है कि सूचना के बाद घटना के करीब दो घंटे बीत जाने के बाद भी NDRF की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंचने से लोगों का गुस्सा भड़क उठा है. लोगों ने अंबेडकर चौक पर सड़क जाम कर टायर जला कर हंगामा और प्रदर्शन किया है. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर हंगामे को शांत कर सभी को वहां से हटा दिया है. फिलहाल अब तक लापता युवक नहीं मिला है, खोज जारी है.
इनपुट - यशवंत सिन्हा, सुभाष झा
ये भी पढ़ें: दरभंगा शहर में जाम की समस्या लेकर जिला प्रशासन सख्त, नो एंट्री नियम का होगा पालन
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और अपडेटेड बने रहें.