Raid in Coaching Center: खान सर की तरह नवादा के कई कोचिंग संस्थानों पर छापेमारी, संचालकों में मचा हड़कंप
Raid in Coaching Center: राजधानी दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हादसा होने के बाद नवादा प्रशासन की नींद खुल गई है. डीएम द्वारा जिले में चल रहे हर कोचिंग संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने का आदेश दिया गया है. जिसको लेकर नवादा के कई कोचिंग सेंटरों पर छापेमारी जारी है.
नवादाः Raid in Coaching Center: बिहार के में जिला प्रशासन के द्वारा कोचिंग संस्थानों में छापेमारी की गई. नवादा जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं पुलिस की टीम ने एक साथ शहर के नवीन नगर, पटेल नगर, हरिश्चंद्र स्टेडियम समेत अन्य इलाकों में दर्जनों कोचिंग संस्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान पूरे इलाके में कोचिंग संचालकों में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें- Bihar Police Constable Exam 2024: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आज पहला दिन, इन 5 बातों का रखें खास ध्यान
मानक पर खरे नहीं उतरे कई कोचिंग संस्थान
छापेमारी के दौरान कई कोचिंग संस्थान मानक पर खरे नहीं उतरे तो वहीं कई कोचिंग संस्थान में कुछ-कुछ व्यवस्था ठीक पाई गई. जबकि कई कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा के ऊपर और भी काम करने की आवश्यकता है. नवादा सदर एसडीएम अखिलेश कुमार, एसडीपीओ अनोज कुमार एवं सीओ के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का भी गठन किया गया है.
कोचिंग संस्थान के संचालकों को अधिकारियों ने कड़ी हिदायत दी
इन सभी संस्थाओं को वक्त वक्त पर जांच करेगी और सुरक्षा के सभी मानकों को दुरुस्त करने के लिए निर्देश करेगी. आज की छापेमारी में अधिकारियों ने सभी कोचिंग संस्थानों को कड़ी हिदायत दी है कि सुरक्षा को लेकर जल्द से जल्द वह अपने मानक को पूरा कर ले. तभी कोचिंग संस्थान खोले जाएंगे. अन्यथा उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार के आज इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
खान सर के इंस्टीट्यूट पर भी लटका है ताला
बता दें कि पटना के खान सर के कोचिंग कैंपस पर भी बीते कुछ दिन पहले छापेमारी की गई थी. उनके कोचिंग सेंटर पर डीएम की बनाई गई स्पेशल टीम पहुंची थी. भारी संख्या में पुलिस बल खान सर के कोचिंग सेंटर में जांच करने पहुंची थी. जिसके बाद खान सर के कोचिंग इंस्टीट्यूट पर भी ताला लग गया है. राजधानी पटना के बोरिंग रोड कैंपस में ताला लगा है. प्रशासन दिल्ली की रॉय कोचिंग संस्थान की लाइब्रेरी में तीन छात्रों की मौत की घटना के बाद एक्शन में आया है.
इनपुट- यशवंत सिन्हा, नवादा