पटना: आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद बिहार (Bihar) में कोरोना संक्रमित (Coronavirus) मरीजों का इलाज अब बिल्कुल मुफ्त में होगा. बिहार के 2 जिलों में एक बड़े कोविड-19 अस्पताल बन रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के आग्रह पर भारत सरकार एवं डीआरडीओ की तरफ से राजधानी पटना के बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल को 500 बेड का कोवि 19 अस्पताल  बनाया जा रहा है.


इसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. इसमें 125 बेड आईसीयू के साथ होगा साथ ही 375 ऑक्सीजन और जनरल वार्ड सहित बना है. आपको बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के आग्रह पर भारत सरकार, डीआरडीओ, रक्षा मंत्रालय और पीएम केयर के तहत ईएसआईसी अस्पताल बनाया जा रहा है.


कोविड-19 अस्पताल अब पूरी तरह तैयार हो चुका है जहां कल यानी 23 अगस्त को ईएसआईसी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा. वहीं, इसको लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है. कई दिनों से ईएसआईसी अस्पताल में तमाम जिला प्रशासन के अधिकारी और भारत सरकार के अधिकारी जायजा लेने पहुंच रहे हैं.