मुंगेर: बिहार के मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद आज चुनाव आयोग ने वहां की एसपी लिपि सिंह और डीएम राजेश मीणा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. वहीं, मुंगेर में नए एसपी और डीएम को भी नियुक्त कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रचना पाटिल को मुंगेर का नया डीएम बनाया गया है. साथ ही, आईपीएस अधिकारी मानवजीत सिंह ढिल्लो को जिले का नया एसपी बनाया गया है. दोनों चुनाव आयोग के निर्देश पर मुंगेर के लिए रवाना हो चुके हैं. पटना एयरपोर्ट से वो मुंगेर के लिए गए हैं. तत्काल प्रभाव से दोनों मुंगेर में पदभार ग्रहण करेंगे. 


आपको बता दें कि मुंगेर हिंसा मामले में चुनाव आयोग ने मगध कमिश्नर असगबा चुबा आओ को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है. साथ ही चुनाव आयोग ने उन्हें सात दिनों के अंदर कमिश्नर को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश भी दिया है.


आपको बता दें कि आज मुंगेर में आक्रोशित लोगों ने बवाल किया है. लोगों ने एसपी और एसडीओ के कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की. आक्रोशित लोगों ने पुरबसराय गाड़ी और पुलिस वाहन में आग लगा दी और थाने पर भी पथराव किया.