गया: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar)  इस समय पूरे राज्य में जल जीवन हरियाली यात्रा निकाल रहे हैं. इसी क्रम में सीएम नीतीश राज्य के विभिन्न दिलों का दौरा कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री अपने यात्रा के दौरान 18 दिसंबर को गया के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान नीतीश कुमार 19 दिसंबर को गया के गांधी मैदान पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.


सीएम की यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर है. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई है. रविवार को जिलाधिकारी और एसएसपी ने सभा स्थल का जायजा लिया.


वहीं, सीएम की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं. इसको लेकर एसएसपी राजीव मिश्रा सभास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर कई दिशा-निर्देश दिया.  


गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार की जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर विपक्ष राज्य सरकार पर निशाना साध रहा है, विपक्ष का आरोप है कि राज्य में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली यात्रा निकाल रहे हैं. वहीं, सरकार का कहना है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वो बिना वजह इस पर राजनीति कर रहा है.