CM नीतीश का बड़ा फैसला, पंचायतों को 5वें वित्त आयोग की राशि खर्च करने का निर्देश
Advertisement

CM नीतीश का बड़ा फैसला, पंचायतों को 5वें वित्त आयोग की राशि खर्च करने का निर्देश

सीएम नीतीश कुमार ने सभी पंचायतों को 5वें वित्त आयोग की राशि को खर्च का निर्देश दिया है. इस राशि के तहत पंचायत मास्क, साबुन और सेनिटाइजर स्थानीय स्तर पर लोगों के रखने की व्यवस्था करेगी.

CM नीतीश का बड़ा फैसला, पंचायतों को 5वें वित्त आयोग की राशि खर्च करने का निर्देश. (फाइल फोटो)

पटना: पूरा देश इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) के संकट से जूझ रहा है. इसको लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक लगातार एहतियातन कदम उठा रही है. इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बड़ा फैसला लिया है.

सीएम नीतीश कुमार ने सभी पंचायतों को 5वें वित्त आयोग की राशि को खर्च का निर्देश दिया है. इस राशि के तहत पंचायत मास्क, साबुन और सेनिटाइजर स्थानीय स्तर पर लोगों के रखने की व्यवस्था करेगी.

इसके साथ ही राशि को खर्चकर गांवों में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव का काम पंचायतों की तरफ से किया जाएगा. इस बाबत पंचायतीराज विभाग के सचिव अमृत लाल मीणा ने आदेश भी जारी कर दिया है. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने राजधानी पटना में एक उच्च स्तरीय बैठक अधिकारियों संग वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिेए की.

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार भी लगातार जरुरी कदम उठा रही है. इसी के तहत, केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया है. साथ ही लोगों से अपील की है कि वो बीमारी से बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन करें और कुछ दिनों तक घर में ही रहें.