अमित शाह से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, JDU कोटे से मंत्रियों के नाम पर लगेगी मुहर!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar532537

अमित शाह से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, JDU कोटे से मंत्रियों के नाम पर लगेगी मुहर!

आज शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली स्थित आवास पर जेडीयू संसदीय दल की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में मोदी सरकार में पार्टी की भूमिका तय होगी. 

नीतीश कुमार के घर पहुंचे अमित शाह. (फाइल फोटो)

पटना : लोकसभा चुनाव के बाद बिहार की राजनीति में बैठकों का दौर जारी है. एनडीए में जहां जीत के बाद आगे की रणनीति तय की जा रही है वहीं, महागठबंधन अपनी करारी हार को लेकर मंथन कर रहा है. दिल्ली में आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के घर उनसे मिलने के लिए पहुंचे. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों की मुलाकात में जेडीयू कोटे से शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम पर मुहर लग सकती है. 

ज्ञात हो कि आज शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली स्थित आवास पर जेडीयू संसदीय दल की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में मोदी सरकार में पार्टी की भूमिका तय होगी. साथ ही उन नामों पर भी चर्चा होगी जो मोदी कैबिनेट का हिस्सा होंगे.

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को होने वाले मोदी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. गुरुवार को देर शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में पीएम मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे.