उन्होंने कहा कि इस बैठक में पार्टी के अन्य ईच्छुक नेता भी शामिल रहेंगे. पार्टी के सोशल मीडिया विंग को मजबूत किया जाएगा. सोशल मीडिया की जानकारी नए सदस्यों को दी जाएगी.
Trending Photos
Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जेडीयू की अहम बैठक के बाद मीडिया को संबोधित किया और रणनीतियों के बारे में बताया. नीति आयोग की मीटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को नवनिर्वाचित MLA को प्रशिक्षण मिलेगा. सदन में काम करने और बिहार सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा. सदन की संविधानिक की जानकारी दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि इस बैठक में पार्टी के अन्य ईच्छुक नेता भी शामिल रहेंगे. पार्टी के सोशल मीडिया विंग को मजबूत किया जाएगा. सोशल मीडिया की जानकारी नए सदस्यों को दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:- Bihar सरकार के पत्र पर सियासत तेज, कांग्रेस बोली-Nitish Kumar ने PM Modi को बनाया अपना गुरू
इसके अलावा विपक्ष को हर चीज का जवाब दिया जाएगा. सोशल मीडिया (Social Media) पर जेडीयू की सकारात्मक बातें रखी जाएंगी. सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए जेडीयू (JDU) सोशल मीडिया का सहारा लेगा.
वही, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के कोरोना जांच कमिटी की मांग पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि यह उस समय की बात है, जब कोरोना चरम पर था. सभी सदस्यों को कहा गया था कि आप जानकारी लेते रहें. कमिटी बनाए पर कोई बात नहीं है. कोरोना पर बहुत काम हुआ है. केंद्र सरकार से अपेक्षित सहयोग भी मिला है.
उन्होंने कहा कि कल हमारी मीटिंग है. इसमें मैं शामिल रहूंगा. सुबह से शाम तक बैठक है. मैं विडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से इसमें शामिल रहूंगा. पहले भी लंबी चर्चा हुई है. PM मोदी इसमें शामिल होंगे. हमलोग अपने राज्य में विकास के लिए जो काम हो रहे है उनको रखेंगे. इस बैठक का लाभ हमलोग लेंगे.