चक्रधरपुर: झारखंड के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह एक बुजुर्ग की चलती ट्रेन से उतरने के दौरान ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना एएलएलपी टाटा ट्रेन से उतरने के क्रम में प्लेटफार्म संख्या दो पर हुआ. मृत बुजुर्ग का नाम अमिन सोय है जो की मनोहरपुर में रहते थे और एक रिटायर्ड रेलकर्मी थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतक अमिन सोय के पास से रेलवे से सम्बंधित कई कागजात बरामद किए गए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है की वह चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में रेलवे का फ्री पास बनवाने के लिए अर्जी देने के लिए मंडल मुख्यालय आ रहे थे.


मनोहरपुर से चक्रधरपुर ट्रेन में सफर के दौरान उनकी आंख लग गई, ट्रेन चक्रधरपुर पहुंचने पर अचानक उनकी आंख खुली और जब तक वे ट्रेन से उतरते ट्रेन रफ्तार पकड़ चुकी थी. चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में बुजुर्ग अमिन सोय का संतुलन बिगड़ा और वे प्लेटफार्म छोड़ सीधे रेल पटरी और ट्रेन के पहियों के बीच आ गए. घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई.


घटना की सुचना पाकर जीआरपी थाना प्रभारी और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद मृतक के रेलकर्मी बेटे को इसकी सूचना दी गयी. औपचारिकता पूरी कर बुजुर्ग का शव उनके परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया गया.