पाकुड़: Pakur News: झारखंड के पाकुड़ के पुराना सदर अस्पताल परिसर में जिला प्रशासन की ओर से हेल्थ हुल महोत्सव के तहत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन और नेत्र रोगों से संबंधित निशुल्क जांच की गई. यह शिविर जिला प्रशासन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड और वूमेन डॉक्टर विंग आई.एम.ए झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेल्थ हुल महोत्सव का उद्घाटन  महेशपुर विधानसभा के जेएमएम विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी, डीसी मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार और डॉ. भारती कश्यप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया. उद्घाटन समारोह के बाद शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई. जिनमें सर्वाइकल कैंसर की जांच, नेत्र परीक्षण, मलेरिया फाइलेरिया, एच.आई.वी, सिफलिस, कालाजार, उच्च रक्तचाप, टी.वी, सिकलसेल, मधुमेह, प्रसव पूर्व जांच, वरिष्ठ नागरिकों की जांच और टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण परीक्षण शामिल थे. 


यह भी पढ़ें- NIA Raid: बोकारो और हजारीबाग में नक्सलियों के खिलाफ एनआईए की दबिश, डिजिटल उपकरण और डायरी दर्ज


इस अवसर पर डीसी मनीष कुमार ने स्वास्थ्य जागरूकता के महत्व पर जोर दिया और बताया कि जागरूकता से हम सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारियों से बच सकते हैं. उन्होंने विशेष रूप से डॉ. भारती कश्यप की सराहना की. जो लाखों लोगों की आंखों की देखभाल कर रही हैं और सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ जंग छेड़े हुए हैं. 


वहीं विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी ने भी लोगों से स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया. शिविर में लोगों की भारी भिड़ देखने को मिली. जिन्होंने निशुल्क जांच और दवा का लाभ लिया. इस शिविर के माध्यम से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और उन्हें विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने की दिशा में प्रेरित किया. 
इनपुट- सोहन प्रामाणिक


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!