Patna News: मंदिर में 11000 वोल्ट बिजली तार के चपेट में आने से 17 लोग झुलसे, 1 की मौत, कई की हालत गंभीर
Patna News: राजधानी पटना के पालीगंज देवी मंदिर में नवरात्र के मौके पर आयोजित शिव चर्चा के दौरान 11000 वोल्ट के बिजली के तार के संपर्क में आने से 17 लोग झुलस गए हैं. वहीं, इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है. घटना के बाग गांव में भगदड़ का माहौल उत्पन्न हो गया. आधे दर्जन से अधिक झुलसी महिला की स्थिति गंभीर हैं. डॉक्टर ने सभी को पटना एम्स रेफर कर दिया है.
Patna News: नवरात्र के मौके पर राजधानी पटना से सटे पालीगंज में बड़ा हादसा हुआ है. जहां पालीगंज थाना क्षेत्र के करकट बीघा गांव के देवी मंदिर में आयोजित शिव चर्चा के दौरान बड़ी घटना हुई. मंदिर में 11 हजार वोल्टेज बिजली करंट लगने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं, करीब 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसमे से आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है.
मिली जानकारी अनुसार पालीगंज थाना क्षेत्र के करकट बीघा गांव स्थित देवी मंदिर में नवरात्रि के मौके पर गांव की महिलाओं के द्वारा शिव चर्चा का आयोजन किया गया था. जहा शिव चर्चा के दौरान मंदिर के प्रथम तल पर चर्चा चल रही थी, तभी गांव के कुछ बच्चे मंदिर के प्रथम तल पर खेल रहे थे. इसी दौरान मंदिर के पास से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज बिजली के तार में एक बच्चा संपर्क में आ गया.
ये भी पढ़ें: बेतिया में ज़ी मीडिया की खबर का बड़ा असर, अवैध वसूली कर फरार प्रधान शिक्षक निलंबित
जिसके बाद बचाने के दौरान एक महिला झुलस गई और महिला और बच्चे को बचाने में मौजूद सभी लोग संपर्क में आ गए. करंट से एक महिला की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई. तो करंट लगने से 17 लोग झुलस गए हैं. जिसमें से 6 गंभीर रूप से जख्मी लोगों को पटना एम्स अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया है. दूसरी तरफ 12 अन्य लोग जिसमें 8 महिला और 4 छोटे बच्चे समेत सभी जख्मियों का पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
मृतक महिला की पहचान शिवकुमार दास की 35 वर्षीय पत्नी सुमीचा देवी के रूप में हुई है. इधर मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय डीएसपी प्रीतम कुमार और स्थानीय थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. साथ ही मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है.
इधर घटना पर पालीगंज अंचल अधिकारी श्वेता कुमारी ने बताया कि करकट बीघा गांव स्थित देवी मंदिर में शिव चर्चा के दौरान हादसा हुआ. बच्चा मंदिर के प्रथम तल पर था, इस दौरान 11000 वोल्टेज बिजली के तार के संपर्क में आया और तकरीबन 12 से 13 लोग इसमें घायल हुए, जिसमें एक महिला की मौत हुई है. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. स्थिति सामान्य है बच्चे को बचाने के दौरान हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ें: भितिहरवा गांधी आश्रम से आरक्षण का हुंकार, तांती-ततवा समाज के लोगों ने दिया धरना
इस घटना को लेकर गांव के घायल के परिजन शिवजोत कुमार ने बताया कि गांव के देवी स्थान मंदिर में शिव चर्चा चल रहा था. जिसमें काफी संख्या में गांव के महिला और बच्चे मौजूद थे. इसी दौरान 11 हजार वोल्टेज बिजली के तार के संपर्क में एक बच्चा आया और यह घटना हो गई. इस घटना में लगभग 18 लोग घायल है और एक महिला की मौत हुई है. घायल में महिला और बच्चे शामिल हैं.
इनपुट - इस्तेयाक खान
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!