पटना में 4 युवक मिलकर कर रहे थे गणपति विसर्जन, सभी डूबे, 2 की मौत
Patna News: पटना में गणपति मूर्ति विसर्जन के दौरान चार युवक गंगा नदी में डूब गए. जिनमें से दो की मौत हो गई, जबकि दो युवक को बचा लिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घटना पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र में हुई है.
Patna: पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के दमराही घाट पर गणपति मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवक की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने SDRF टीम को सूचना दी. शव की तलाश में गोताखोर की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गए और गंगा की लहरों में शव की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने दोनों मृतक की पहचान जमुनापुर चाइटोला निवासी 21 वर्षीय अंशु और 22 वर्षीय मंगलेश के रूप में किया है.
वहीं, डूबने की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि भगवान गणेश की पूजा की समाप्ति होने के बाद गणपति मूर्ति विसर्जन के लिए दमराही घाट पहुंचे थे. जहां चार युवक मिलकर मूर्ति को विसर्जन करने के लिए गंगा नदी में उतरे. विसर्जन के दौरान चारों गहरे पानी में चले और गंगा की तेज धार में बहने लगे. दो युवक ने किसी तरह तैर कर बाहर निकले. वहीं, गंगा की धार में बह जाने से दो की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस गोताखोर की मदद से शव की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें:CM साहब ये कैसी शराबबंदी? आपके जिले में ही कंट्रोल से बाहर शराब माफिया
रिपोर्ट: प्रवीण कांत
यह भी पढ़ें:'बिहार में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं...', चिराग पासवान ने विपक्ष को लेकर ये क्या बोल दिया
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!