Patna: बिहार एक ऐतिहासिक भूमि है, जो की अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता है. यहां पर कई पौराणिक और ऐतिहासिक कथाएं है. यहां पर आपको गोल घर, शेरशाह सूरी का मकबरा, नालंदा, विश्व शांति स्तूप, महाबोधि मंदिर और अशोक स्तंभ जैसे कई प्राचीन स्थलों को देख सकते हैं. इसके अलावा बिहार भूतिया घटनाओं  के लिए भी जाना जाता है. बिहार में कुछ ऐसी जगह है जहां पर जाना आपको भारी पड़ सकता है. आइये जानते हैं, बिहार में ऐसी कौन सी जगह है, जो हॉन्टेड जगह में आते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पटना- औरंगाबाद रोड
1.बिहार की हॉन्टेड जगह में से सबसे पहले हम आपको राज्य की राजधानी पटना के बारे में बताने जा रहे हैं. पटना और औरंगाबाद को जोड़ने वाली सड़क पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इस सड़क को हॉन्टेड प्लेस के नाम से जाता है. लोगों का कहना है कि यहां पर देर रात आत्माएं भटकती हैं. इसके अलावा लोगों का कहना है कि यहां पर देर रात सफेद साया भी दिखाई देता है. हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. 


2. पटना का भूत बंगला  
बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा पुराना बंगला है. यहां पर कई हांटेड घटनाएं हो चुकी है. जिसके कारण इसे पटना का भूत बंगला कहा जाता है. यह बंगला शहर के लोहिया नगर में है. इसको लेकर लोगों का कहना है कि इस बंगले में प्रेत आत्माओं का कब्जा है. लोगों का कहना है कि इस बंगले में रहने वालों ने भी आत्माओं को देखा है. जिसके बाद उन्होंने इस बंगले को छोड़ दिया. वहीं, इसमें कितना सच है और कितना झूठ इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. 


3. सिवान का कब्रिस्तान
बिहार के सिवान जिले में एक कब्रिस्तान है. जिसे हॉन्टेड प्लेस में से एक माना जाता है. लोगों का कहना है कि शाम के समय इस कब्रिस्तान के आसपास किसी को नहीं भटकना चाहिए. इसके अलावा इस कब्रिस्तान से जुड़ी कई अजीबो गरीब कहानियां भी है. लोगों का कहना है कि देर रात को यहां पर कई आवाजें सुनाई देती हैं और यहां पर लोग देर रात जाने से डरते हैं. 


4. मधुबनी का तालाब 
मधुबनी एक प्रसिद्ध शहरों में से एक माना जाता है. मधुबनी अपनी पेंटिंग के लिए बहुत फेमस है. मधुबनी अपनी पेंटिंग के अलावा एक तालाब को लेकर भी बहुत जाना जाता है. बताया जाता है कि मधुबनी तालाब में लोगों से भरी एक नाव पलट गई थी. जिसमें लगभग 50 लोग सवार थे. इसमें सभी 50 लोग मारे गए थे. इस घटना के बाद से तालाब में दोबारा कभी नाव नहीं चलाई गई.  


5. जालान संग्रहालय  
जालान संग्रहालय भी बिहार के हॉन्टेड प्लेस में से एक है. इसको किले घर के नाम से भी जाना जाता है. लोगों का कहना है कि जालान संग्रहालय में केयरटेकर की आत्मा भटकती है. लोगों ने बताया कि यहां पर वह संपत्ति की रक्षा करता है. यहां पर आने वाले कई लोगों ने आत्मा को देखा है. हालांकि इन कहानियों की सच्चाई का अभी तक किसी को नहीं पता है. 


ये भी पढ़िये: Navratri Special 2022: बेहद चमत्कार‍िक है मुंगेर का सिद्धपीठ चंडिका देवी मंदिर, अंधों को भी मिल जाती है रौशनी