भू सर्वे में फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे थे 672 लोग, दस्तावेजों की जांच में सामने आई असलियत
फर्जी तरीके से नौकरी पानेवालों के लिए डीजीपी की ओर से गिरफ्तारी करने की गुजारिश की गई है. इन पर एफआइआऱ दर्ज की गई है. फर्जी तरीके से नौकरी पाने का ये मामला 13 जिलों में सामने आया है.
पटनाः भू सर्वे में 672 नौकरियां फर्जी तरीके से पाई गई हैं. नौकरियों में फर्जीवाड़े के बाद निदेशक ने डीजीपी को गिरफ्तारी व पैसा वसूली के लिए पत्र लिखा है. राजस्व भूमि सुधार विभाग के निदेशक ने डीजीपी को लिखे पत्र में मामला फर्जी डिग्री पर नौकरी करने के मामले को उठाया है. फर्जी तरीके से नौकरी पानेवालों के लिए डीजीपी की ओर से गिरफ्तारी करने की गुजारिश की गई है. इन पर एफआइआऱ दर्ज की गई है. फर्जी तरीके से नौकरी पाने का ये मामला 13 जिलों में सामने आया है.
निदेशक ने लिखा पत्र
निदेशक ने लिखा है कि ऐसे लोगों ने वेतन भी उठा लिया है. अब इनसे पैसा वसूलने की कार्रवाई हो रही है. विभाग के भू अभिलेख व परिमाप निदेशक ने पत्र में कहा है कि 2000 और 2021 में निविदा पर बहाली हुई थी. इनमें अधिकारी, क्लर्क, अमीन तक शामिल हैं. कुल 4873 पदों पर पहाली हुई थी.
विभिन्न पदों के लिए निकली बहाली
जांच में 672 लोगों की डिग्री, कागजात फर्जी पाये गये. राज्य के 38 में से 13 जिलों में ये मामले जांच के दौरान पाये गये. डिग्री व कागजात जब सत्यापन के लिए संबंधी संस्थान को भेजे गये, तो उन संस्थानों ने कहा कि ये गलत है. हमारे यहां से यह जारी नहीं हुआ है. इसी आधार पर कार्रवाई हो रही है. हाल में विभाग ने 10 हजार से अधिक विभिन्न पदों के लिए बहाली निकली है. इस बार ऑनलाइन बहाली प्रक्रिया होगी. ताकि पारदर्शी तरीके से नियुक्ति हो.
राजस्व विभाग ने जमीन सर्वे काम में तेजी लाने के लिये फिर से 10101 पदों पर संविदा पर बहाली के लिये विज्ञापन निकाला है. पिछली बहालियों में बड़ी संख्या में फर्जी डिग्री वालों ने नौकरी ले ली थी जिन्हें निकालने की लगातार कार्रवाई की जा रही है. निदेशक ने नये अभ्यर्थियों को आगाह भी किया है कहा कि दलालों और बिचौलियों के झांसे में ना आयें.