Filmfare Awards 2023 Winners List: 68वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2023 (Filmfare Awards 2023) का समापन काफी शानदार तरीके से हुआ. 68वें फिल्मफेयर अवार्ड का आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में किया गया. बीते साल की तरह इस बार भी फिल्मफेयर अवार्ड्स शानदार रहा. इस अवार्ड्स की शानदार रात की शुरुआत आलिया भट्ट, राजकुमार राव, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल समेत कई सितारों से हुई.        


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल अवार्ड्स की शुरुआत भाईजान के द्वारा हुई और उनके साथ मंच पर आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल भी नजर आए. वहीं इस साल फिल्मफेयर अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड राजकुमार राव के हाथ गया और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड आलिया भट्ट के नाम हुआ. वहीं जब बात फिल्म की आए तो इस साल बेस्ट फिल्म का खिताब 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड संजय लीला भंसाली के नाम हुआ.



देखें सभी विनर्स की लिस्ट
- इस साल फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट का अवॉर्ड प्रेम चोपड़ा के नाम हुआ.
- बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का अवार्ड जुग जुग जियो के 'रंगसारी' गाने के लिए कविता सेठ के नाम हुआ.  
- प्रीतम को फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा के लिए बेस्ट म्यूजिक एल्बम के अवॉर्ड से नवाजा गया
- अमिताभ भट्टाचार्य को ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा के केसरिया गाने के लिए बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड दिया गया.
- ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा के केसरिया गाने के लिए अरिजीत सिंह को बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल का अवॉर्ड मिला है.
- बेस्ट कहानी के लिए अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी को अवार्ड दिया गया.
- भूमि पेडनेकर को फिल्म बधाई दो और तब्बू को फिल्म भूल भुलैया 2 के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स अवॉर्ड से नवाजा गया.
- DNEG And Redefine को फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिव के लिए बेस्ट वीएफएक्स कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया.
- बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए गंगूबाई काठियावाड़ी की धोलिदा के लिए कृति महेश को नवाजा गया.
- फिल्म एन एक्शन हीरो के लिए बेस्ट एडिटिंग अवॉर्ड से निनाद खानोलकर को नवाजा गया.
- विश्वदीप दीपक चटर्जी को फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा के लिए बेस्ट साउंड डिजाइन का अवॉर्ड दिया गया है.
- विक्रम वेधा के लिए बेस्ट एक्शन का अवॉर्ड परवेज़ शेख को मिला है.


यह भी पढ़ें- Dhirendra Shastri: पटना के गांधी मैदान में नहीं होगी धीरेंद्र शास्त्री की कथा, जानें अब कहां होगा कार्यक्रम