Bihar News: 7 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला, 16 अनुमंडल में नए SDO की पोस्टिंग
Bihar News: पुलिस उपाधीक्षक डीआईजी कार्यालय चंपारण क्षेत्र अजय कुमार को बारसोई का एसडीपीओ बनाया गया है. मधेपुरा के डीएसपी सुरेन्द्र कुमार को एसडीपीओ सुपौल के पद पर पदस्थापित किया गया है.
Bihar News: बिहार सरकार ने 4 मार्च, 2024 सोमवार को 7 वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक, समस्तीपुर के नगर आयुक्त विभूति रंजन चौधरी को उपभोक्ता संरक्षण, खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग का निदेशक बनाया गया है. पथ निर्माण विभाग की अपर सचिव शैलजा वर्मा को लघु जल संसाधन विभाग के अपर सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.
तकनीकी विकास, उद्योग विभाग के निदेशक विशाल राज को अगले आदेश तक प्रदेश का परिवहन आयुक्त बनाया गया है. इसी तरह पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे सौरव सुमन यादव को पूर्वी चंपारण के नगर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रही प्रीति को खगड़िया का उप विकास आयुक्त और नंद किशोर को सहकारिता विभाग के विशेष सचिव के पद से हटाकर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. सहकारिता विभाग के विशेष सचिव वीरेंद्र प्रसाद यादव को बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण और विपणन सहकारी फेडरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.
बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में पदस्थापित मुकुल कुमार रंजन को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 सदर खगड़िया बनाया गया है. मद्य निषेध में पदस्थापित अभिजीत कुमार सिंह को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर कटिहार, विशेष शाखा में एएसपी अनुज कुमार को एसडीपीओ-1 सदर नवादा, यातायात पुलिस उपाधीक्षक दरभंगा दिवेश को एसडीपीओ बेनीपट्टी, एसडीपीओ पटोरी रविशंकर प्रसाद को एसडीपीओ बेलसंड, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ गुलशन कुमार को एसडीपीओ रजौली, रेल पुलिस उपाधीक्षक समस्तीपुर नवीन कुमार को एसडीपीओ मंझौल, एसडीपीओ रोसड़ा शिवम कुमार को एसडीपीओ लखीसराय,
पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार शर्मा को एसडीपीओ दलसिंहसराय, एसडीपीओ बेलसंड सोनम कुमारी को एसडीपीओ रोसड़ा, पुलिस उपाधीक्षक विशेष निगरानी इकाई अमरनाथ को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 मढौरा, पुलिस उपाधीक्षक विशेष शाखा आनंद मोहन गुप्ता को एसडीपीओ हथुआ, एसडीपीओ बेनीपट्टी नेहा कुमारी को एसडीपीओ बलिया, पुलिस उपाधीक्षक सीआईडी संजय कुमार पांडेय को एसडीपीओ-1 सदर औरंगाबाद,
यह भी पढ़ें:PM मोदी पर लालू ने किया पर्सनल अटैक तो भड़क उठी BJP, कुशवाहा ने भी साधा निशाना
विशेष निगरानी इकाई के पुलिस उपाधीक्षक मुकेश कुमार साहा को एसडीपीओ फारबिसगंज, साइबर क्राइम की पुलिस उपाधीक्षक क्रीती कमल को एसडीपीओ अरवल , एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार मेघावी को एसडीपीओ पटोरी, निखिल कुमार को एसडीपीओ-1 फतुहा में पद स्थापित किया गया है.
रिपोर्ट: रजनीश