बिहार: स्वतंत्रता दिवस पर पटना में रहेगा वाहनों का रूट डायवर्जन, जानिये बदलाव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar964675

बिहार: स्वतंत्रता दिवस पर पटना में रहेगा वाहनों का रूट डायवर्जन, जानिये बदलाव

75वें स्वतंत्रता दिवस (Independence day) समारोह को लेकर बिहार की राजधानी पटना (Patna) में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.

स्वतंत्रता दिवस पर पटना में रहेगा वाहनों का रूट डायवर्जन,(प्रतीकात्मक फोटो)

Patna: 75वें स्वतंत्रता दिवस (Independence day) समारोह को लेकर बिहार की राजधानी पटना (Patna) में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. ट्रैफिक पुलिस ने इस दिन शहर में रूट डायवर्जन का प्लान भी जारी किया है. पुलिस ने शहर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किया है.

रूट हुए डायवर्ट
यातायात एसपी ने वाहनों के रूट डायवर्जन को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि निजी वाहनों को कोतवाली से न्यू डाकबंगला रोड पर जाने की इजाजत होगी. इसके अलावा एसपी वर्मा रोड पुलिस लाइन तक जाने के सभी रास्ते बंद रहेंगे. जबकि वोल्टास मोड़ से उतर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग होकर पुलिस लाइन तिराहा तक जा पाएंगे. 

नाला रोड, फुलवारी शरीफ और दानापुर का रूट
उन्होंने आगे कहा कि पटना जंक्शन से नाला रोड जाने वाले वाहनों को सीडीए बिल्डिंग,पिरमुहानी होते हुए नाला रोड तक जाने की अनुमति होगी. नाला रोड से सीडीए बिल्डिंग,स्टेशन रोड फुलवारी तक जाने वाले वाहनों जीपीओ गोलंबर होते हुये फुलवारी,दानापुर जा सकेंगे. 

डुमरा चौकी होते हुए जा सकेंगे माल वाहन
यातायात एसपी ने जानकारी देते हुए आगे कहा कि ऑटो और बस दानापुर से पटना जंक्शन जा पाएंगे. इसके अलावा ऑटो, बस डुमरा चौकी से एयरपोर्ट होते हुए स्टेशन जा सकेंगे. मालहवाहक वाहन गोलंबर तक नहीं आ पाएंगे. ऐसे में ये वाहन दानापुर से आने वाले डुमरा चौकी होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा पाएंगे.

 

75वां स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां
देश रविवार को 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इसलिए दिल्ली से लेकर हरेक राज्यों की राजधानी में 15 अगस्त को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है. लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी रविवार सुबह झंडा फहराने के बाद देश के नाम संबोधन देंगे. उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान कुछ बड़ी घोषणाएं भी पीएम कर सकते हैं.

'

Trending news