पटना:Aadhar card fraud: आज के समय में आधार कार्ड हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. इसकी जरूरत हमें बैंक में खाता खुलवाना हो, लोन लेना हो, बच्चे का स्कूल में दाखिला, सिम कार्ड खरीदना हो, राशन कार्ड बनवाना हो या फिर कोई अन्य सरकारी या गैर-सराकारी हर छोटे बड़े काम में होता है. ये इतना जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है कि इसके न होने पर कई काम अटक जाते हैं. इसलिए आज लगभग सभी के पास उनका आधार कार्ड है. लेकिन अगर आपसे कोई ये पुछे की आपके आधार कार्ड कहां-कहां और कब इस्तेमाल किया गया है तो इसका जवाब शायद ही आपके पास होगा. ऐसे में ये हो सकता है कि आपके आधार का कोई गलत इस्तेमाल कर रहा हो या कर चुका हो. इसलिए अगर आप चाहें तो घर बैठे ही ये पता सकते हैं आपके आधार कार्ड का कहां-कहां और कब इस्तेमाल किया गया है. तो चलिए आज हम आपको आधार कार्ड की हिस्ट्री चेक करने के बारे में बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधार कार्ड की हिस्ट्री कैसे चेक करें
स्टेप 1

-आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल को चेक करने के लिए आप सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.


स्टेप 2
-वेबसाइट पर जाते ही आपको यहां 'माय आधार' का ऑप्शन सामने दिखेगा. जिस पर आप क्लिक करें. 
-इसके बाद 'आधार प्रमाणीकरण इतिहास' वाले विकल्प पर आप क्लिक करें. 


स्टेप 3
-जिस आधार कार्ड की हिस्ट्री चेक करनी है, उस आधार नंबर को दर्ज करें. 
-स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को भरें और फिर ओटीपी सत्यापन वाले विकल्प पर क्लिक करें.


स्टेप 4
-अब रजिस्टर्ड यानी मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी मिलेगा, जिसे दर्ज करें.
- आपके सामने अब एक नया टैब खुलेगा, यहां उस तारीख को भरे जिसकी हिस्ट्री आप देखना चाह रहे हैं.
- इसके बाद आपको आपके आधार का कहां-कहां इस्तेमाल हुआ सभी जानकार मिल जाएगी. आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- Bihar BSF Jawan Killed: सीवान में बीएसएफ जवान ने 80 रुपये के मारी गोली, ताड़ी के पैसे मांगने से था नाराज