Aaj Ka Panchang: आज का पंचांग 1 अक्टूबर 2024 के अनुसार मंगलवार है. आचार्य मदन मोहन के अनुसार आज यह दिन आश्विन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 9:03 बजे तक है, इसके बाद अमावस्या शुरू होगी. इस दिन का सूर्योदय 5:41 बजे और सूर्यास्त 5:35 बजे होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंचांग के अनुसार आज के दिन का नक्षत्र सूर्योदय के समय पूर्वा फाल्गुनी होगा, जो बाद में उत्तरा फाल्गुनी में बदल जाएगा. दिन का योग शुक्ल रहेगा और करण भ होगा. ग्रहों की स्थिति के अनुसार सूर्य कन्या राशि में है, चंद्रमा सिंह राशि में मंगल मिथुन राशि में, बुध कन्या राशि में, गुरु वृष राशि में, शुक्र तुला राशि में, शनि कुम्भ राशि में, राहु मीन राशि में और केतु कन्या राशि में स्थित हैं.


चौघड़िया के अनुसार शुभ और अशुभ समय इस प्रकार है


प्रातः 6:00 से 7:30 तक रोग (अशुभ)
प्रातः 7:30 से 9:00 तक उद्वेग (अशुभ)
प्रातः 9:00 से 10:30 तक चर (शुभ)
प्रातः 10:30 से 12:00 तक लाभ (शुभ)
दोपहर 12:00 से 1:30 तक अमृत (बहुत शुभ)
दोपहर 1:30 से 3:00 तक काल (अशुभ)
शाम 3:00 से 4:30 तक शुभ (शुभ)
शाम 4:30 से 6:00 तक रोग (अशुभ)
खरीदारी के लिए शुभ समय दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक है.


साथ ही आज के उपाय के रूप में सफेद रंग की वस्तुएं जैसे तिल और चावल का दान करना चाहिए. साथ ही स्नान के पानी में सफेद तिल के 5 से 7 दाने मिलाकर स्नान करना शुभ माना जाता है. भगवान शंकर जी की पूजा करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें. राहुकाल आज अपराह्न 3:00 बजे से 4:30 बजे तक रहेगा, इसलिए इस दौरान किसी भी शुभ कार्य से बचें. आज पूर्व दिशा और आग्नेय दिशा में दिशाशूल है, इसलिए इन दिशाओं में यात्रा से बचें.


ये भी पढ़िए- BPSC Success Story: दिन में नौकरी और रात को पढ़ाई कर मुजफ्फरपुर के अमित बने SDM,जानें संघर्ष और सफलता की कहानी