पटना: Horoscope Today 12 October 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. आज बुधवार है, बुधवार का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित है. भगवान गणेश जी की पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती हैं. गणपति को दूर्वा और मोदक लड्डू बेहद प्रिय है. गणपति की पूजा करते समय विधि विधान का विशेष ख्याल रखना चाहिए. भगवान गणेश की कभी खड़ी मूर्ति की पूजा नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से आपकी पूजा निष्फल हो सकती है और इसका नकारात्मक प्रभाव आपके जीवन पर पड़ सकता है. चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-     


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष - आज का दिन आपके लिए बढ़िया साबित होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कार्यक्षेत्र में पद प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी, मान सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. यदि नया कार्य आरंभ करना चाहते हैं तो आज का दिन शुभ रहेगा. आज आपका शुभ अंक 1 और शुभ रंग नारंगी रहेगा. 
उपाय – पालक का दान करें. 


वृषभ - आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. मानसिक शांति का अनुभव करेंगे. काफी समय से चली आ रही परेशानी से छुटकारा मिलेगा. मान सम्मान में वृद्धि के योग बन रहे हैं. आज शत्रु पक्ष परास्त होगा. रिसर्च फील्ड से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा है. आज आपका शुभ अंक 5 और शुभ रंग हरा रहेगा.
उपाय - अपने वजन के बराबर गौशाला में हरी घास का दान करें.


मिथुन - आज का दिन मिलाजुला रह सकता है. आर्थिक समस्याओं से सामना हो सकता है. किसी भी बड़ी योजना में निवेश करने से पहले सोच विचार करें अन्यथा बाद में नुकसान उठाना पड़ सकता है. बेवजह किसी बहस में न पड़े और अपनी वाणी पर संयम रखें. आज आपका शुभ अंक 8 और शुभ रंग हल्का हरा रहेगा. उपाय - आज बुधवार को ओम गं गणपतये नमः का उच्चारण करें


कर्क - आज काफी उत्साहित रहेंगे, कार्यक्षेत्र में चल रहे गतिरोध दूर होंगे. आज आपको काम में सफलता मिले सकेगी और आर्थिक प्रयास सफल होंगे. धन लाभ के योग बन रहे हैं. विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. परिवार में सुख शांति रहेगी. आज आपका शुभ अंक 6 और शुभ रंग गुलाबी रहेगा. 
उपाय – बुधवार को जरूरतमंदों को आर्थिक दान दीजिए.


सिंह - आज का दिन अच्छा रहेगा. कार्यक्षेत्र में चल रही परेशानियां खत्म होंगी. सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा. सेल्समैन, मार्केटिंग करने वाले को तरक्की के सुनहरे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. छात्रों को पढ़ाई लिखाई में सफलता प्राप्त होगी. आज आपका शुभ अंक 3 और शुभ रंग केसरिया रहेगा. 
उपाय – शिव पर बिल्व पत्र अर्पित करें. 


कन्या - आज आप शारीरिक थकान महसूस कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में काम का दबाव रहेगा, जिसकी वजह से स्वभाव में चिड़चिड़ापन रह सकता है. धैर्य से काम लें और पैसों के लेन देन, उधार संबंधी मामलों पर सतर्कता बरते. आज आपका शुभ अंक 2 और शुभ रंग सफेद रहेगा. 
उपाय - बुधवार को शिवलिंग पर गन्ने का जूस अर्पित करें. इससे कारोबार में वृद्धि होगी.


तुला - आज आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. कार्यक्षेत्र में किस्मत से सहयोग प्राप्त होगा. व्यापारिक मामलों में चल रहे गतिरोध दूर होंगे. कामकाज के सिलसिले में यात्रा हो सकती है जो फायदेमंद सिद्ध होगी. छात्रों का समय मौज मस्ती में बीतेगा. आज आपका शुभ अंक 9 और शुभ रंग लाल रहेगा. 
उपाय – बुधवार को श्री गणेश जी को सिंदूर अर्पित करें. 


वृश्चिक - आज आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. कार्य क्षेत्र में आपकी सकारात्मक सोच की वजह से कोई अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता है. वरिष्ठ अधिकारी आपसे प्रभावित होंगे. आज आपका शुभ अंक 5 और शुभ रंग फिरोजी रहेगा. 
उपाय - बुधवार को अपने घर में घी का दीपक प्रज्वलित करें.


धनु - आज आपके लिए बेहतर साबित होगा, स्वास्थ्य में सुधार होगा और आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. पूर्व में किए गए आर्थिक निवेश का लाभ प्राप्त होगा. कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फायदेमंद रहेगी. आज आपका शुभ अंक 1 और शुभ रंग नारंगी रहेगा. 
उपाय - बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दीजिए. 


मकर - आज आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा, जिससे आप ऊर्जा से भरे रहेंगे. किंतु अति आत्मविश्वास में कोई बड़ा निर्णय न लें, जो आगे चलकर आपके लिए परेशानी भरा रहे. बेवजह किसी बहस में न पड़े. खर्चों की अधिकता रह सकती है. आज आपका शुभ अंक 6 और शुभ रंग गुलाबी रहेगा. 
उपाय – श्रीराधा कृष्ण जी की पूजा करें.


कुंभ - आर्थिक दृष्टि से आज का दिन बेहतर साबित होगा. आज आपके पराक्रम में वृद्धि होंगी. कार्यक्षेत्र में अत्यधिक आत्मविश्वास के चलते आलोचनाओं का शिकार हो सकते हैं. बुधवार को थोड़ा संयम से काम लें. बेवजह खर्चों की अधिकता रह सकती है. आज आपका शुभ अंक 4 और शुभ रंग भूरा रहेगा. 
उपाय – बुधवार को शिव पर दही अर्पित करें. 


मीन - व्यक्तिगत जीवन में आज का दिन परेशानी भरा रह सकता है, किंतु आर्थिक जीवन में उन्नति प्राप्त होगी. व्यापारी वर्ग को उम्मीद से अधिक फायदा प्राप्त होगा. पारिवारिक सुख शांति भंग हो सकती है और आपसी मतभेद उभर सकते हैं. इसलिए संयम से काम लें. आज आपका शुभ अंक 7 और शुभ रंग क्रीम रहेगा.
उपाय – फिटकरी पानी में प्रवाहित करें. 


यह भी पढ़ें- Karva Chauth Katha: क्या आप जानते हैं करवाचौथ की असली कहानी, इस स्त्री की वजह से मिला है व्रत को ये नाम