पटनाः Aaj Ka Rashifal 24 November, Today Horoscope: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. आज गुरुवार है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तुला-  फिजूलखर्च पर नियंत्रण रखें. किसी मित्र, रिश्तेदार या परिचित के साथ अनहोनी हो सकती है. बुद्धिमत्ता व विवेक से आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे जिससे शत्रु व विरोधी भी आपकी बुद्धिमत्ता की प्रशंसा करेंगे. 
क्या करें-  घर में नकारात्मकता दूर करने के लिए समुद्री नमक का पौछा लगाएं. 
क्या नहीं करें-  निंदा नहीं करें. 
उपाय-  घर में गोमूत्र का छिड़काव करें. 


वृश्चिक-  घर में कोई नवीन सामग्री की खरीद- फरोख्त होगी. सामाजिक जीवन का दायरा बढ़ेगा. पैसों की आवक होगी. विरोधी परास्त होंगे. आप दोगुने जोश और उत्साह से प्रत्येक काम को निपटाएंगे. 
क्या करें-  पराई स्त्री को मां या बहिन का दर्जा दे. 
क्या नहीं करें- किसी भी बेमानी बात या वस्तु की जिद्द ना करें, इसका आगे चलकर परिणाम नकारात्मक रहेगा. 
उपाय-  लाल वस्तुओं का दान करें व सूर्य को अध्र्य दे. 


धनु- विपरीत लिंगी व्यक्ति का साथ आपकी उन्नति में सहायक बनेगा. आप अपनी क्षमताओं व येाग्यताओं का भरपूर इस्तेमाल व प्रयोग करेंगे, उसका यथोचित लाभ भी आपको प्राप्त होगा. 
क्या करें- मन्दिरों में बिजली का सामान दान करना चाहिए. पाप से डरें. 
क्या नहीं करें-  विद्युत चोरी नहीं करें एवं गलत सम्पत्ति ना खरीदें. 
उपाय- श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें और सकारात्मक सोच रखें. 


मकर-  महिलाओं को पारिवारिक मामलों वांछित सफलता की प्राप्ति होगी. काम- काज में थोड़ी सी भी लापरवाही ना करें, अन्यथा इसका खामियाजा आपको आपको आर्थिक नुकसान के रूप में भुगतना पड़ सकता है. 
क्या करें-  व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए व्यापारिक यात्रा करें, लोगों से मिले- जुले. 
क्या नहीं करें-  स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल नहीं करें. शेड्यूल बिजी रखें. 
उपाय-  बैल को गेहूं की रोटी में गुड़ डालकर खिलायें. 


कुंभ- पूर्ण रूप से समर्पित होकर किसी भी काम को करेंगे और जब तक पूर्ण नहीं होता, आप रुकेंगे नहीं. मेहमानों का आगमन होगा. आप उनका स्वागत- सत्कार पूरे जोश व समर्पित भाव से करेंगे. 
क्या करें: आज आप मन की शांति के लिए इसी कन्या को भोजन कराएं और यथाशक्ति दक्षिण दें. 
क्या ना करें. किसी भी गरीब या बुजुर्ग व्यक्ति का दिल ना दुखाए उसे जाने अनजाने में कोई ठेस ना पहुंचाएं हो सके तो मदद करें. 
उपाय- काली वस्तु, काला कपड़ा तथा सरसों का दान करें. 


मीन-  राजकीय कार्यों में सफलता की प्राप्ति होगी. किसी पुराने मित्र से मुलाकात मन को सुकून देगी. अधिकारियों की चापलूसी करके अपने कार्यो को पूर्ण कर लेंगे. रुके कार्य गति पकड़ेंगे. नए कार्य की शुरूआत के लिए सही समय है. 
क्या करें-  घर आएं अतिथि को कुछ खिलापिलाकर भेजे यदि वह ज्यादा नहीं रुके तो सिर्फ पानी ही पिलाएं और यदि वह पानी भी नहीं पिएं तो कम से कम मुस्कुराकर उससे बातचीत करें. 
क्या नहीं करें-  अपनों से रूठे नहीं. 
उपाय- ‘‘आदित्य हृदय स्तोत्र’’ का पाठ करें. पिता या पिता समान व्यक्ति की सेवा करें.


ये भी पढ़ें- Kal Ka Rashifal 24 November: संभलकर रहें मेष राशि के लोग, मिथुन राशि भी रखें धैर्य, जानिए क्या कह रही हैं राशियां