पटना: Aaj Ka Rashifal 30 November: आज का दिन आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. कल बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. बुधवार के दिन भगवान गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए गणेश जी को तिलक लगाकर पूजा करने के बाद अपने माथे पर भी रोली का तिलक अवश्य ही लगाएं ऐसी मान्यता है कि गणेश जी अपने भक्तों की सारी पीड़ाएं और संकटों को दूर कर देते हैं. कहा जाता है कि गणेश जी की पूजा करते वक्त कई बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना गणेश जी रूठ भी जाते है. कई लोग बुधवार को गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी करते है. गणेश जी के व्रत करने के दौरान खास ध्यान रखना पड़ता है.  
चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
 
जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि- इस समय संपत्ति संबंधी कार्यों के लिए समय अनुकूल है कुछ राजकीय कार्य भी त्वरितता से निपट जाएंगे.
क्या करें- समय अनुकूल है उसका भरपूर उपयोग करें.
क्या ना करें- शत्रुओं से बिना बात तर्क वितर्क ना करें. 
उपाय- गणेश जी के दर्शन करें. 


वृषभ राशि- विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है घर में किसी नवीन मेहमान का आगमन होगा.
क्या करें- पूर्ण रूप से एकत्र होकर अपने अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करें क्या ना करें रू-किसी की आलोचना या निंदा ना करें.
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें तथा देवी मंदिर के दर्शन करें. 


मिथुन राशि- समय के प्रतिकूल है कोई अशुभ समाचारों की प्राप्ति हो सकती है धैर्य और संयम से काम लें.
 क्या करें- निवेश संबंधी निर्णय को अभी टालें. 
क्या ना करें- किसी पर भी भरोसा नहीं करें. 
उपाय- तुलसी को सींचे, तथा गाय को घास खिलाएं. 


कर्क राशि- पराक्रम में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं नए नए लोगों से संपर्क बनेगा 
क्या करें- आर्थिक लाभ के योग हैं अतः जमकर मेहनत करें 
क्या ना करें- दो नंबर के कामों को भी टालें.
उपाय- एक बिल पत्र शिवलिंग पर चढ़ावे. 


सिंह राशि- समय गति मिश्रित फल कारी है शुभ और अशुभ दोनों ही प्रकार के परिणाम मिलेंगे. 
क्या करें- नए नए लोगों से संवाद कायम करें. 
क्या ना करें- वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें. 
उपाय- पांच आंकड़े के पुष्प शिवलिंग पर चढ़ाएं. 


कन्या राशि- चंद्रमा आपकी राशि में परिभ्रमण कर रहे हैं अतः शुभ समाचार व शुभ संकेत प्राप्त होने वाले हैं 
क्या करें- जिसको उधार दे रखा है उस पर पैसा प्राप्ति के लिए दबाव बनाएं 
क्या ना करें- अभिमान का घमंड में आकर किसी का अपमान ना करें.


ये भी पढ़ें- सोलर एनर्जी को लेकर हेमंत सरकार गंभीर, 2023 तक राज्य के 200 गांवों को सोलराइज करने का लक्ष्य