पटना: Aaj Ka Rashifal 4 October 2022: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है, जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है, आज मंगलवार है, मंगलवार को बजरंग बली यानी हनुमान जी का दिन माना जाता है. आज के दिन भक्त मंगलवार का व्रत रखते हैं और बजरंग बली की पूजा अर्चना करते हैं. मंगलवार का व्रत भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है. चालिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष - आज के दिन आप अपनी बुद्धि का सही जगह इस्तेमाल करेंगे. बिगड़े संबंधो में सुधार आयेगा. व्यवसायी वर्ग आज व्यवसाय को नया रूप देने की योजना बनायेंगे. आर्थिक उलझने दिन के मध्यान तक परेशान करेंगी. आपका शुभ अंक 5 और शुभ रंग फिरोजी है. 
उपाय - गौशाला में अपने वजन के बराबर हरी घास का दान करें. 


वृष – आज आप सोची हुई योजनाए पूर्ण कर सकते है. वातावरण भी प्रातः काल मे शांत बना रहेगा. मध्यान से परिस्थितियां प्रतिकूल होने लगेंगी. स्वयं का काम छोड़ अन्य लोगों के कार्य मे रुचि लेंगे. किसी के झगड़े में टांग ना अड़ाए, मान हानि हो सकती है. आपका शुभ अंक 2 और शुभ रंग सफेद है. 
उपाय- शिवलिंग पर आज सफेद कनेर अर्पित करें. 


मिथुन - आज के दिन आपको अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. मध्यान के बाद परिश्रम का फल धन लाभ के रूप में मिलने लगेगा. घर के लोगों से मतभेद हो सकता है. आपका शुभ अंक 7 और शुभ रंग क्रीम है. 
उपाय - लाल फल किसी मंदिर में अर्पित करें.


कर्क - आपके लिए आज का दिन परिश्रम साध्य रहेगा. किसी आयोजन को लेकर व्यस्तता बढ़ेगी. व्यावसायिक कार्य में अतिरिक्त भाग-दौड़ होगी. आर्थिक रूप से आज का दिन सामान्य ही रहेगा. धन लाभ के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. आपका शुभ अंक 3 और शुभ रंग केसरिया है. 
उपाय - दुर्गा स्प्तशती का पाठ करें. 


सिंह - आज दिन के आप भविष्य को लेकर चिंतित रहेंगे. मानसिक चंचलता सही निर्णय नहीं लेने देगी. मध्यान तक धैर्य धारण करें, इसके बाद स्थिति में सुधार आने लगेगा. रुके कार्यों में गति आने के साथ ही नये लाभ के अनुबंध भी मिलेंगे. आपका शुभ अंक 8 और शुभ रंग नीला है. 
उपाय - ओम हनुमते नमः का उच्चारण करें. 


कन्या - आज आप दिन के आरम्भ में अधूरे कार्यों को पूर्ण करने की जल्दी में रहेंगे. स्वभाव में आज व्यवहारिकता रखना अत्यंत आवश्यक है. सामजिक कार्यों में अरुचि रहेगी. कार्य क्षेत्र पर आज सहकर्मी की गतिविधि पर भी नजर रखें. आपका शुभ अंक 4 और शुभ रंग भूरा है. 
उपाय - भैरव की पूजा करें. 


तुला - आज का दिन आपके लिये शुभ रहेगा. किसी मामलों में निष्पक्ष फैसले लेंगे. जिससे आपकी छवि सम्मानजनक बनेगी. कार्य व्यवसाय सुव्यवस्थित रूप से चलेगा धन लाभ आशा जनक होगा. सन्तान का सहयोग मिलेगा. आपका शुभ अंक 9 और शुभ रंग लाल है. 
उपाय - हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष चमेली के तेल का दीपक प्रज्जवलित करें.


वृश्चिक - आज दिन के आरंभिक भाग में आपको किसी से शुभ समचार मिलेगा. कार्य व्यवसाय में आज सोची हुई योजनाये विलम्ब से पूर्ण होंगी. आर्थिक रूप से आज का दिन कम लाभ वाला रहेगा. आपका शुभ अंक 1 और शुभ रंग नारंगी है. 
उपाय - उगते सूर्य को अर्घ्य दीजिए. 


धनु - आपके लिये आज का दिन राहत भरा रहेगा. मानसिक परेशानी में कमी आयेगी. धार्मिक गतिविधियों से जुड़ने का लाभ भी अवश्य मिलेगा. आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. स्वास्थ्य आज सामान्य बना रहेगा. आपका शुभ अंक 6 और शुभ रंग गुलाबी है. 
उपाय – कन्या पूजन करें.


मकर - आज दिन का पूर्वार्ध लाभदायक रहेगा. इसका समय रहते लाभ उठायें. आर्थिक लाभ के लिये आज इंतजार करना पड़ेगा. संध्या के आस-पास होगी. वह भी अनर्गल कार्यों में खर्च हो सकती है. यात्रा का मन बन रहा है तो फिलहाल स्थगित रखें. आपका शुभ अंक 2 और शुभ रंग सफेद है. 
उपाय – दुर्गा पूजन करना शुभ रहेगा. 


कुंभ - आपके लिये आज का दिन लाभ के अवसर लाएगा. लेकिन आलस्य के कारण ये अवसर अन्य किसी के हाथ भी लग सकते है. कार्य क्षेत्र पर अनर्गल बातों को छोड़ लक्ष्य को केंद्रित कर कार्य करें. आंख बंद कर किसी पर विश्वास ना करें. आपका शुभ अंक 7 और शुभ रंग क्रीम है. 
उपाय – नए वस्त्र ना धारण करें.  


मीन - आज फिजूल की बयानबाजी से बचना होगा. किसी के सम्मान को ठेस पहुचाने पर लंबे समय के लिए मतभेद हो सकते है. आर्थिक रूप से दिन उत्तम रहेगा. जिस भी कार्य मे हाथ डालेंगे, वहां से कुछ ना कुछ लाभ अवश्य मिलेगा. आज मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगें. आपका शुभ अंक 9 और शुभ रंग लाल है. 
उपाय - बजरंग बाण का पाठ करना शुभ रहेगा. 


यह भी पढ़े- Daily Panchang 4 October: आज पंचांग में जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र