पटना: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने 25 मार्च को वाराणसी के होटल में मृत पाई गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. रिपोर्ट में गले पर फंदे की इंजरी सामने आई है. हालांकि अभी पुलिस स्पष्ट नहीं किया है कि मौत कैसे हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई इंजरी
आकांक्षा का शव वाराणसी के एक होटल में मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट करीब दस दिन बाद आ गई है. रिपोट में आकांक्षा के शरीपर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं है, सिर्फ आकांक्षा की गर्दन पर इंजरी के निशान है. रिपोर्ट के बाद खलबली मच गई है. हालंकि पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है कि आकांक्षा की मौत कैसे हुई है.


पुलिस ने आत्महत्या के रूप में दर्द किया मामला
आकांक्षा के चाचा ने बताया कि सारनाथ थाने में जो तहरीर दी है, उस पर एफआईआर ना लिखकर दरोगा ने बोलकर तहरीर लिखवाई. उनका कहना है कि पुलिस हत्या को आत्महत्या का रूप दे रही है. जो एक दम गलत है. इधर, आकांक्षा की मां ने कहा कि उनकी बेटी की हत्या हुई है. उनकी मां ने गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है.


ये भी पढ़िए-  बिहार में पर्यटन का हाल: पिछले 5 साल में नहीं मिला एक भी राष्ट्रीय स्थल