पटना : पटना एयरपोर्ट पर विमान सेवाओं का विस्तार करते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 15 जनवरी 2025 से अपनी उड़ान सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है. यह पहली बार होगा जब एयर इंडिया एक्सप्रेस पटना से हैदराबाद, बेंगलुरु और भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान सेवाएं शुरू करेगा. इसके साथ ही स्पाइसजेट ने भी गुवाहाटी के लिए सीधी उड़ान शुरू की है, जिससे यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी में सुधार होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए उड़ान मार्ग और समय
एयर इंडिया एक्सप्रेस की पहली फ्लाइट 15 जनवरी को सुबह 9 बजे बेंगलुरु से पटना पहुंचेगी और 9:35 बजे वहां से वापस रवाना होगी. अभी तक पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट एयर इंडिया की थी, जो दिल्ली से सुबह 10 बजे पहुंचती थी. पटना से हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की दो-दो फ्लाइट्स और भुवनेश्वर के लिए एक फ्लाइट होंगी.


यात्रियों के लिए अधिक विकल्प
पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने 31 जनवरी तक के लिए 39 जोड़ी विमानों का नया शेड्यूल जारी किया है. पहले 33 जोड़ी विमानों की आवाजाही होती थी, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई सूची के अनुसार पटना से दिल्ली के लिए 13 फ्लाइट्स उपलब्ध हैं, जिसमें पहली उड़ान एयर इंडिया की सुबह 10:35 बजे और आखिरी उड़ान इंडिगो की रात 9:20 बजे है.


पटना से बेंगलुरु के लिए 6 फ्लाइट्स, हैदराबाद के लिए 5, मुंबई के लिए 3 और अहमदाबाद व कोलकाता के लिए 2-2 फ्लाइट्स चलेंगी. इसके अलावा रांची, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, लखनऊ, चंडीगढ़, पुणे, देवघर और चेन्नई के लिए एक-एक सीधी उड़ान भी उपलब्ध होगी.


पटना एयरपोर्ट पर कनेक्टिविटी में सुधार
नई उड़ानों के जुड़ने से पटना एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी और यात्रियों की सुविधा में बढ़ोतरी होगी. खासकर भुवनेश्वर और गुवाहाटी के लिए सीधी उड़ानों की शुरुआत से इन शहरों के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा है कि नई सेवाओं से यात्री भार को संभालने और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के प्रयास किए जाएंगे. यह विस्तार पटना को बेहतर हवाई नेटवर्क से जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.


इनपुट- सन्नी कुमार 


ये भी पढ़िए-  BJP विधायक के साथ बड़ा सड़क हादसा, ट्रक से भिड़ी कार, गंभीर रूप से घायल