मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां असामाजिक तत्वों ने बीजेपी सांसद अजय निषाद की बहन के घर के बाहर बमबाजी कर दहशत फैलाने का प्रयास किया. यह घटना को सोमवार देर रात की है और मामला काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांसद की बहन जो एक शिक्षिका हैं, उस समय अपने घर में अकेली थीं. उनके घर के गेट पर किसी ने सुथली बम फेंका, जिसके बाद हुआ धमाका और घटना की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बहन ने दीवार पर बारूद जैसे तत्व और नाले की गंदगी का दृश्य देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचीं और तत्परता से जांच करने में जुट गईं. घटना का पूरा समर्थन मंगलवार को हुआ है, जिसके बारे में शिक्षिका डॉ मंजू ने बताया कि उन्होंने देर शाम को धमाके की आवाज सुनी और बाहर निकलकर देखा कि भीड़ जमी हुई है. उन्होंने मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना दी. आपत्ति की आशंका है कि असामाजिक तत्वों ने इसका आयोजन दहशत फैलाने का उद्देश्य से किया हो सकता है.


पुलिस ने घटनास्थल से सुथली को बरामद किया है और मुआयना शुरू किया है. घटना से जुड़े सभी प्रमुख बिंदुओं की जांच कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल से जुटाए नमूने को भी लैब भेजा गया है ताकि और भी विस्तृत जानकारी हासिल की जा सके. इस घटना से जुड़े और विवादास्पद तत्वों की पहचान के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है ताकि दोषियों को जल्दी से पकड़ा जा सके. स्थानीय लोगों में इस घटना के बारे में आशंका और चिंता की भावना है और पुलिस उन्हें यह आश्वस्त कर रही है कि वह इस मामले की गहराईयों तक जांच करेगी और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी.


ये भी पढ़िए-  Aaj ka Rashifal 26 December 2023 : आज इन 4 राशियों का हनुमान जी करेंगे भाग्योदय और ये जातक रहें सावधान