Nalanda: जब हौसले बुलंद हो और इरादे मजबूत हो तो हर राह आसान हो जाती है. अपने इन्ही बुलंद हौसले के दम पर बिहार की बेटी अर्पणा सिन्हा वूमेन एंपावरमेंट मुहिम को लेकर पूरे राज्य में साइकिल यात्रा कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

17 जिलों में की थी यात्रा 
नालंदा जिले के मेघि गांव की अर्पणा सिन्हा ने 26 जून से अपनी साइकिल यात्रा शुरू की थी. अर्पणा ने 13 दिन के सफर में 17 जिलों में यात्रा की है. 17 जिलों की यात्रा के बाद शुक्रवार शाम को समस्तीपुर पहुची और फिर शनिवार को वह अपने अगले सफर की ओर निकल पड़ी है. अपनी इस मुहिम को लेकर अर्पणा का कहना है कि वह देश की उन लड़कियों को यह संदेश देना चाहती है जो कि कुछ कर गुजरने की इच्छा रखती है. लेकिन डर और झिझक के कारण वह अपने सपनों को साकार नहीं कर पाती हैं. 


3306 किमी साइकिल पर यात्रा करने वाली पहली लड़की 
इसको लेकर अपर्णा का कहना है कि यह उनकी पहली यात्रा नहीं है. इससे पहले भी उसके पॉल्यूशन फ्री इंडिया मुहिम को लेकर 28 दिनों में पांच राज्यों से गुजरकर बिहार से केरल तक की साइकिल यात्रा कर चुकी हैं. 3306 किलोमीटर की साइकिल से यात्रा करने वाली बिहार की यह पहली लड़की है. 


नारी सशक्तिकरण मुहिम 
इससे पहले भी अपर्णा ने 9 मार्च को 5 दिनों की बिहार से नेपाल के काठमांडू तक की यात्रा कर चुकी है. अपर्णा का कहना है कि नारी सशक्तिकरण की इस मुहिम को लेकर वह तीसरी बार साइकिल यात्रा पर निकली है. बिहार के सभी जिलों की यात्रा कर नवादा में अपने सफर को विराम देगी.


ये भी पढ़िये: देवघर में उग्रवादियों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर सो रहे लोगों पर किया हमला, ड्राइवर हुआ गंभीर रूप से हुआ घायल