Deoghar: झारखंड के देवघर में उग्रवादी संगठन के उग्रवाद की घटना सामने आई है. ये घटना जसीडीह थाना क्षेत्र के बेहरुखी गांव की है. यहां कुछ अज्ञात लोगों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के जेसीबी ड्राइवर को देर रात गोली मार दी.
Trending Photos
Deoghar: झारखंड के देवघर में उग्रवादी संगठन के उग्रवाद की घटना सामने आई है. ये घटना जसीडीह थाना क्षेत्र के बेहरुखी गांव की है. यहां कुछ अज्ञात लोगों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के जेसीबी ड्राइवर को देर रात गोली मार दी.
सोते लोगों पर दागी गोलियां
दरअसल, जसीडीह थाना क्षेत्र के बेहरुखी गांव में देर रात कुछ उग्रवादियों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर सो रहे व्यक्तियों पर गोलियों से हमला कर दिया. जिसके बाद
जेसीबी ड्राइवर अनिल यादव गोली लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले की सूचना जसीडीह थाना को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
रंगदारी का था मामला
इस घटना को लेकर कंस्ट्रक्शन कंपनी संवेदक संतोष कुमार ने कहा कि उग्रवादी संगठन द्वारा कई बार लेवी के लिए धमकी दी गई थी. उन्होंने आगे कहा कि बेहरुखी गांव से बॉर्डर तक की सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा था. सड़क निर्माण कार्य की लागत 3 करोड़ की थी. कुछ असामाजिक तत्व उन्हें लेवी के लिए लगातार फोन कर रहे थे. जिसकी सूचना थाने को दी जा चुकी थी. वहीं, घटना को लेकर मुंशी ने जानकारी देते हुए कहा कि जब घर में सब लोग सो रहे थे, तब कुछ अज्ञात लोग ने गोलियां चलाने शुरू कर दी, जिसमे अनिल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
जसीडीह थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह ने कहा है कि फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है. मामले को लेकर पूछताछ जारी है तथा बयान के आधार पर छानबीन आगे बढ़ रही है. इस घटना के बाद संवेदक और कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों के बीच दहशत का माहौल है.