April Fool's Day 2023 Wishes And Messages In Hindi: दुनियाभर के लोग 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन हर कोई एक-दूसरे को बेवकूफ बनाने का काम करता हैं. वहीं 'मूर्ख दिवस' को कई देश के लोग गुडलक के तौर पर जोड़कर भी देखते हैं. इसमें फ्रांस और ग्रीस शामिल है. आपको बता दें कि लोगों की नजर में यह किसी का मजाक उड़ाने या उसको मूर्ख बनाने का दिन है. आज हर कोई एक-दूसरे को बेवकूफ बनाने का काम करता है, जो दूसरे को मूर्ख बनाने में कामयाब हो जाता है वह उसे अप्रैल फूल कहता है. तो चलिए इस मौके पर आज हम आपके लिए इस लेख में लेकर आएं है अप्रैल फूल के कुछ शायरियां जो  आप अपने पार्टनर को भेजकर उन्हें अप्रैल फूल बना सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. चांद तारों को देख कर कुछ याद आया, 
खिलते गुलाब को देखकर कुछ याद आया, 
दोस्त यूं दिमाग पर जोर ना लगाओ
अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले आपका नाम याद आया।
Happy April Fool's Day 2023


2. लड़कियों से दिल लगाना एक भूल है
लड़कियों के पीछे जाना फिजूल है
जिस दिन किसी लड़की ने आपको कह दिया
"आई लव यू" टू समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है


3. आने वाला कल तुम्हारा है..
तुम्हारा था..
तुम्हारा ही रहेगा..
हम पर तुम्हारा ही हक है..
सोचो क्यों?
.
.
.
क्यूंकी आज 1 अप्रैल है..
हैप्पी अप्रैल फूल डे 2023


4. किन्ना सोना तैनु रब ने बनाया
किन्ना सोना तैनु रब ने बनाया
मैंने तैनु 'April Fool' बनाया


5. जब तुम आईने के पास जाते हो
तो आईना कहता है ब्यूटीफुल-ब्यूटीफुल
जब तुम आईने से दूर जाते हो
तो आईना कहता है
April Fool



6. आपकी तारीफ क्या करूं
आप तो &ICE&य की तरह कूल हैं
आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है
अब नाराज मत होना क्योंकि
आज अप्रैल फूल है
हैप्पी फूल डे 2023


7. आज लड़की को प्रपोज करने के लिये बहुत ही अच्छा मुहुर्त है,
1st April
पता है क्यों?
अरे मान गयी तो cool वर्ना
बोल देना... बहना April Fool…


8.खुश तो बहुत होगे तुम
बात ही कुछ ऐसी है,
1st अप्रैल जो आ रहा है!
दिल में गुदगुदी सी हो रही होगी!
और क्यों न हो, साल में एक ही तो दिन आता है जो होता है सिर्फ तुम्हारे नाम


9. इस कदर हम आपको चाहते हैं
कि दुनिया वाले देख कर जल जाते हैं
यूं तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं,
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं.
Happy April Fool Day


यह भी पढ़ें- 'भर दो मेरी मांग वरना दे दूंगी जान', साली ने जीजा से की शादी करने की जिद्द, फिर हुआ कुछ ऐसा..