Patna News: बिहार की राजधानी पटना से बहुत बड़ी खबर सामने आई है. इस खबर से हर कोई हैरान हो गया है. दरअसल, घटना ही कुछ ऐसी घटी है. दरअसल, पटना सिटी अनुमंडल खुसरूपुर थाना क्षेत्र के कटौना गांव के बाद फतुहां थाना क्षेत्र के रूशूलपुर गांव में भी कुछ असामाजिक लोगों ने रात के सन्नाटे में मस्जिद की चारदीवारी फांद कर मस्जिद में दाखिल हुए और मस्जिद के मीनार पर बजरंगी झंडा लगा दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने बजरंगी झंडा को हटाया
वही, जब 24 जनवरी की सुबह मस्जिद के गुंबद पर मुस्लिम समुदाय के लोग ने झंडा बंधा देखा तो वह आक्रोशित हो गए. इस घटना के बाद दो संप्रदाय के बीच तनाव पैदा हो गया. दो संप्रदाय के बीच तनाव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बजरंगी झंडा को हटाया और लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. 


ये भी पढ़ें: राम मंदिर में स्थापित हुए रामलला, बक्सर में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी शिव की मूर्ति


क्षेत्र में तनाव, पुलिस बल तैनात
झंडा लगाने का विरोध और तनाव को देखते ही पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. इसके बाद फतुहा DSP और पुलिस की टीम की तरफ से गांव में दोनों समुदाय को समझाया गया.  DSP सियाराम यादव ने बताया कि मामला को गंभीरता से लेते हुए सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करने वाले असामाजिक लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई. 


बता दें कि 21 जनवरी को ऐसा ही एक मामला बिहार के पटना सिटी से सामने आया था. पटना सिटी अनुमंडल खुसरूपुर थाना क्षेत्र के कटौना गांव में असामाजिक तत्वों ने मस्जिद पर भगवा झंडा लगाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की थी. इस घटना से गांव में दो संप्रदायों के बीच तनाव पैदा हो गया था. मुस्लिम समुदाय के लोगों में गुस्सा देखा गया था. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और उसने मस्जिद से भगवा झंडा को हटवाया था.


रिपोर्ट: प्रवीण कांत