Bank Holidays in August 2022: बैंकों में काम करने वाले कर्मचारियों को अगस्त माह में भरपूर छुट्टियां मिलने की संभावना है. बता दें कि अगस्त माह में इस बार 13 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी. अगस्त माह में लगभग 13 दिनों तक बैंकों के अंदर कामकाज नहीं हो पाएगा. इस महीने रक्षा बंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस समेत राष्ट्रीय और धार्मिक उत्सवों से भरा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरबीआई ने जारी किया छुट्टी का कैलेंडर
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) ने अगस्त में उन दिनों की सूची जारी की है, जिन दिनों राष्ट्रीय या क्षेत्रीय त्योहारों और विशेष पालन के दिनों में बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई ने छुट्टी का कैलेंडर जारी किया है. कुल मिलाकर, दूसरे/चौथे शनिवार और रविवार के अलावा अगस्त में कुल 13 दिन होंगे जब देश के कुछ हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे. 


बैंकों ने ग्राहकों को दी सलाह
बता दें कि बैंकों की ओर से ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए केवल उन दिनों में बैंक जाएं, जब वे खुले हों. हालांकि, आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है, क्योंकि ऑनलाइन वित्तीय सेवाएं हमेशा की तरह काम करती रहेंगी.


इस प्रकार है बैंकों की अवकाश सूची
बैंकों की अवकाश सूची इस प्रकार है. पहले छुट्टी 1 अगस्त  द्रुक्पा त्शे-ज़ी उत्सव (केवल सिक्किम), 8 अगस्त मुहर्रम (केवल जम्मू और कश्मीर), 9 अगस्त  मुहर्रम (अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची ), 11 अगस्त रक्षा बंधन, 12 अगस्त रक्षा बंधन,13 अगस्त देशभक्त दिवस (इंफाल), 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस,16 अगस्त पारसी नव वर्ष (बेलापुर, मुंबई और नागपुर),18 अगस्त जन्माष्टमी (भुवनेश्वर, देहरादून, कानपुर और लखनऊ),19 अगस्त जन्माष्टमी, 20 अगस्त श्री कृष्ण अष्टमी (केवल हैदराबाद), 29 अगस्त श्रीमंत शंकरदेव की तिथि (केवल गुवाहाटी), 31 अगस्त गणेश चतुर्थी/विनायक चतुर्थी (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर और पणजी ) आदि छुट्टियां होगी.


ये भी पढ़िए- Bihar Police: आईजी मुख्यालय ने थाने का किया औचक निरीक्षण, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप