पटना: Bigg Boss 16 Winner MC Stan: लंबे इंतजार के बाद 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss Finale) के विजेता का फैसला हो गया है. 'बिग बॉस' की चमचमाती हुई ट्रॉफी इस बार रैपर MC Stan के नाम हुई है. बता दें कि 'बिग बॉस16' (Bigg Boss 16) की ट्रॉफी के लिए घर के सभी सदस्य जंग लड़ रहे थें और एमसी स्टैन भी उनमें से ही एक थे. जिन्होंने सभी को पछाड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम किया और वो 'बिग बॉस 16' के अब विनर बन गए हैं. बता दें कि MC Stan रैप सॉन्ग की वजह से युवाओं के बीच पहले से मशहूर थे और अब वो 'बिग बॉस 16' के विनर बनके खूब वाहवाही लूट रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MC Stan के गाने हैं मशहूर


MC Stan के बारे में अगर बात करें तो उनका असली नाम अल्ताफ शेख है और वो महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले हैं. बहुत कम उम्र से ही उन्होंने गाना शुरू कर दिया था. इस बात को जानकर आफको भी हैरानी होगी कि मशहूर रैपर रफ्तार के साथ भी MC Stan गा चुके हैं. MC Stan को सबसे ज्यादा नाम उनके गाने 'वाटा' के लिए मिला. ये गाना इतना ज्यादा मशहुर हुर कि वो यंग जनरेशन के बीच में छा गए. इस गाने  को यूट्यूब पर करीब 21 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले थे.


करोड़ों रुपए कमाते हैं MC Stan


MC Stan अभी सिर्फ 23 साल के ही हैं और इतनी कम उम्र में ही वो करोड़ों की कमाई करते है. उनकी नेटवर्थ की अगर बात करें तो वो 50 लाख की सपत्ति के मालिक हैं. अपने गानों और यूट्यूब व कॉन्सर्ट से हर महीने वो लाखों रुपये कमाते हैं. गानों और रैप पर ज्यादा ध्यान देने की वजह से गरीब परिवार में जन्मे MC को उनके घरवाले खूब ताने दिया करते थे.