Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के अपकमिंग एपिसोड में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे खाना पकाने को लेकर झगड़ते नजर आएंगे. जिससे एक्ट्रेस रोने लगती हैं. यह सब किचन एरिया में होता है जहां घरवाले नाश्ता बना रहे होते हैं. खाना बनाते समय अंकिता खानजादी के इंस्ट्रक्शन लेती है. जिस पर विक्की खानजादी से कहते हुए रिएक्ट करते हैं: "तुम ही बना लो." जिस पर अंकिता जवाब देते हुए कहती हैं कि वह भी डिश अच्छी बना सकती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विक्की फिर कहते है, "खानजादी आपसे बेहतर खाना बनाती है." यह सुनकर अंकिता को बुरा लगता है और वह रोने लगती हैं. लेटेस्ट 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सना खान रईस को दर्शकों द्वारा सबसे कम वोट मिलने के बाद घर से बाहर जाना पड़ा था. उनके बाहर निकलने के बाद शो में एक नया वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर के-पॉप सिंगर औरा ने एंट्री ली.


वहीं नवीनतम एपिसोड में सोहेल और अरबाज खान ने मूड को हल्का करने के लिए ऐश्वर्या शर्मा भट्ट और नील भट्ट की नकल की. दोनों स्टार भाई दिखाते हैं कि कैसे ऐश्वर्या नील पर चिल्लाती हैं और वह उसी क्षण पीछे हट जाते है. अपने सेगमेंट के बाद, ऐश्वर्या को नील से उसी बारे में बात करते देखा गया. वह कहती सुनाई दे रही हैं कि उन्हें लगता है कि वह उनसे डरे हुए हैं. वह फिर पूछती है कि क्या वह उससे डरते है.


नील कहता है, “क्या तुम मुझसे लड़ना चाहती हो बाबू? मैं तुम्हें कुछ भी स्पष्ट क्यों करूं, क्या तुम नहीं जानती? ऐश्वर्या कहती हैं, “आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है. लेकिन अगर लोग सोचते हैं कि आप मुझसे डरते हैं तो मुझे खेद है. मुझे लगता है कि मैं जरूरत से ज्यादा ताकतवर हो गई हूं.


नील कहते हैं, “बाहर कोई ऐसा पति होता नहीं होगा जो अपनी बीवी को प्यार से बुलाता है, बच्चे सुन, बच्चे इधर आ। ये सब नहीं करता होगा इसलिए शायद उन्हें यह अजीब लग रहा है. ऐश्वर्या कहती हैं, हां, मुझे ऐसा लगता है.


इनपुट- आईएएनएस के साथ 


यह भी पढ़ें- Bihar News: धान खरीद में घपलेबाजी अब नहीं, सरकार हुई सख्त, बनाया ये नियम