Bihar ANM Recruitment 2021: एएनएम के 8853 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी, देखें डिटेल्स
Bihar ANM Recruitment 2021: एएनएम के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई 2021 से शुरू हो चुके हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत एएनएम के पद के लिए कुल 8,853 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है.
Patna: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका जारी है. बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टेट हेल्थ सोसाइटी भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी जारी की गई है. इन वैकेंसी (Bihar ANM Recruitment 2021) के तहत करीब 8000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां जारी हैं.
बता दें कि एएनएम के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई 2021 से शुरू हो चुके हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत एएनएम के पद के लिए कुल 8,853 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएचएसबी की आधिकारिक वेबसाइट (statehealthsocietybihar.org) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को 100 अंकों की कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. साथ ही आवेदक 21 जुलाई 2021 तक ही अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे.
ये भी पढें- Bihar Police Recruitment 2021: 106 SI और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन
महत्वपूर्ण जानकारी-
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 1 जुलाई 2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 21 जुलाई 2021
आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त एएनएम ट्रेनिंग संस्थान से एएनएम कोर्स में 2 वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए.
उम्मीदवारों का बिहार नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल में पंजीकरण होनी चाहिए.
उम्मीदवारों की आयु 1 जून 2021 को 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी.
ऐसे करें अप्लाई
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले बिहार स्वास्थ्य समिति की ऑफिशियल वेबसाइट rojgarresult.com पर जाएं.
होम पेज पर पर क्लिक करें.
अब न्यू वैकेंसी सेक्शन में जाएं.
यहां State Health Society SHS, Bihar ANM 05/2021 Recruitment 2021 पर क्लिक करें.
अब अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की मदद से रजिस्ट्रेशन कर लें.
प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग: 500 रुपए
एससी-एसटी और पीएच कैटेगरी: 250 रुपए
महिला उम्मीदवार: 250 रुपए