Bihar Sarkari Naukri: बिहार पुलिस ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
Trending Photos
Bihar Police Recruitment 2021: बिहार पुलिस ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सभी इच्छुक उम्मीदवार उपरोक्त पदों पर ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन पत्र बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट biharpolice.bih.nic.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं.
बता दें कि कुल 106 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं, जिनमें से 85 रिक्तियां कांस्टेबल के लिए हैं और 21 एसआई पद हैं. चयनित उम्मीदवारों को लेवल 3 के तहत 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू की जाएगी.
महत्वपूर्ण जानकारी-
ये भी पढ़ें- BPSC Auditor exam 2021: ऑडिटर, प्रोजेक्ट मैनेजर परीक्षाओं की तारीख जारी, यहां देखें डिटेल्स
बिहार पुलिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, बिहार सैन्य पुलिस, सरदार पटेल भवन, पांचवीं मंजिल, बी.ब्लॉक, कमरा नंबर-510, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, पटना- 800023 के पते पर आवेदन जमा कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
यूआर/ईबीसी/बीसी/ईडब्ल्यूएस: 700 रुपए
एससी/एसटी: 400 रुपए