Bihar Air Pollution : बिहार में पटना सहित कई शहरों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब हो गई है. इसके परिणामस्वरूप, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जिला प्रशासन से आपदा की स्थिति को संज्ञान में रखते हुए प्रदूषण को रोकने के लिए कड़ी कदम उठाने का निर्देश दिया है. बिहार के 243 शहरों में बेगूसराय ने 382 एक्यूआई के साथ शीर्ष स्थान पर रहा, जिसके बाद सारण में 376 और पटना में 375 एक्यूआई दर्ज किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बिहार के कई अन्य जिलों में भी वायु गुणवत्ता बहुत खराब है जैसे कि हाजीपुर (356), पूर्णिया (350), कटिहार (350), मोतिहारी (341), भागलपुर (340), राजगीर (329) और आरा (323) है. साथ ही वायु गुणवत्ता 300 से अधिक होने पर बहुत खराब मानी जाती है, जिससे लंबे समय तक इसमें रहने से सांस संबंधित बीमारियां हो सकती हैं.


राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शुक्ला ने यह स्थिति स्वीकार करते हुए कहा कि वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए उन्होंने जिला प्रशासन को सख्ती से कानूनों का पालन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी संबंधित जिलाधिकारियों को अधिक वायु प्रदूषण वाले इलाकों की पहचान के लिए भी निर्देश दिया है.


इसके अलावा मुख्य सचिव ने एक बैठक में सभी संबंधित पक्षों को वायु प्रदूषण वाले इलाकों की पहचान के लिए विशेष दस्तों के गठन का निर्देश दिया है. इससे आशा है कि प्रदूषण के स्तर में सुधार होगा और लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षित रहेगी.


ये भी पढ़िए- Diwali 2023 Puja Muhurat: दिवाली पर ज्योतिषी से जानें घर और ऑफिस में पूजा का शुभ समय