पटना : दानापुर स्थित सेना के क्षेत्रीय कार्यालय में अग्निवीर भर्ती का आयोजन सेना द्वारा कराया जा रहा है. बता दें कि इस भर्ती का आयोजन 13 दिसंबर और 14 दिसंबर को होगा. पहले दिन पुरुषों और दूसरे दिन महिलाओं की भर्ती की जाएगी. सेना भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भर्ती के लिए सेना ने जारी किया शेड्यूल
बता दें कि भारतीय सेना ने भर्ती प्रक्रिया के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. साथ ही पहले चरण में एक दिसंबर को गोपालगंज जिले के अभ्यर्थी आएंगे. इसके अलावा कुचायकोट के अभ्यर्थियों को इससे अलग रखा गया है. 2 दिसंबर को कुचायकोट और वैशाली अंसल के अभ्यर्थी आएंगे. साथ ही 3 दिसंबर को सिवान के सभी अंचल के अभ्यर्थियों की भर्ती होगी. चौथे चरण में 4 दिसंबर को सारण के सभी अंचल के अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया की जाएगी. बता दें कि 5 दिसंबर को बनियापुर दरियापुर छपरा दानापुर मनेर पटना सदर पालीगंज विक्रम और पुनपुन के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. साथ ही 6 दिसंबर को पटना के बाकी अंचल के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा. भोजपुर के शाहपुर आरा जगदीशपुर अंचल को छोड़कर सभी अंचल के अभ्यर्थियों की भर्ती होगी. 8 दिसंबर को भोजपुर के जगदीशपुर अंचल और बक्सर के सभी अंचल की भर्ती होगी यह सभी पद जीडी के लिए होंगे.


कार्यालय से आइडी प्राप्त कर सकते है लोग
बता दें कि जिन लोगों को आइडी प्राप्त नहीं हुआ है, वे किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे के बीच दानापुर के भर्ती कार्यालय में संबंधित अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. साथ ही 20 नवंबर को सभी महिलाओं को प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे. इसके अलावा कट ऑफ प्रतिशत के बाद शॉर्ट लिस्ड उम्मीदवारों की सूची में सफलतापूर्वक जगह बना लेंगे.


साथ ही बता दें कि दानापुर में भर्ती को लेकर जो शेड्यूल जारी किया है, उसके मुताबिक 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पुरुष रैली में अग्निवीर जीडी की बहाली की जाएगी. वहीं, 9 से 13 दिसंबर तक अग्निवीर तकनीकी अग्निवीर क्लर्क अग्निवीर एसकेटी की बहाली होगी. 14 दिसंबर को बिहार और झारखंड के सभी जिलों की महिला अभ्यर्थियों की भर्ती होगी. अधिकारियों के मुताबिक के जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र नहीं मिला है वह किसी भी वर्किंग डे में सुबह 10:00 बजे से लेकर 1:00 बजे के बीच दानापुर स्थित भर्ती कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.


ये भी पढ़िए- Bihar News Live Updates: नीतीश कैबिनेट में 13 एजेंडों पर मुहर, अब मई तक पूरी होगी जातीय जनगणना