Bihar News Live Updates: नीतीश कैबिनेट में 13 एजेंडों पर मुहर, अब मई तक पूरी होगी जातीय जनगणना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1441695

Bihar News Live Updates: नीतीश कैबिनेट में 13 एजेंडों पर मुहर, अब मई तक पूरी होगी जातीय जनगणना

Bihar News Live Updates: बिहार और झारखंड दोनों के लिए आज का दिन अहम है. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर राष्ट्रपति झारखंड आईं तो वहीं वहीं बिहार में कुढ़नी विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है.

Bihar News Live Updates: नीतीश कैबिनेट में 13 एजेंडों पर मुहर, अब मई तक पूरी होगी जातीय जनगणना
LIVE Blog

Bihar News Live Updates: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी जिले के उलिहातू गांव आई थीं. उन्हें प्रणाम कर राष्ट्रपति मध्य प्रदेश रवाना हो गईं. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर उलिहातू गांव सहित खूंटी जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बिहार में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी का माहौल है. भाजपा की ओर से आज यहां केदार गुप्ता को प्रत्याशी तय किया गया. बड़ी खबरों के लिए बने रहिए जी बिहार झारखंड के साथ.

15 November 2022
16:42 PM

स्वच्छ भारत मिशन- 2.0 को मिली मंजूरी  
Bihar Cabinet Meeting: राज्य के सभी शहरों में स्वच्छ भारत मिशन- 2.0 लागू करने को बिहार कैबिनेट ने दी मंजूरी. केंद्र सरकार की ओर से योजना के लिए मिलेंगे 1204 करोड़ रुपये.

16:38 PM

अमृत योजना को लागू करने की मंजूरी 
Bihar Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट ने राज्य के सभी नगर निकायों में अमृत (अटल नवीकरण एवं शहरी परिवर्तन) योजना को लागू करने की दी मंजूरी. योजना के क्रियान्वयन के लिए हाई पावर कमेटी और राज्य स्तरीय तकनीकी समिति बनाने के प्रस्ताव पर लगायी मुहर. योजना में केंद्र सरकार की ओर से मिलेंगे 2600 करोड़ रुपये.  

16:36 PM

Bihar Cabinet Meeting: कंटीजेंसी फंड से सरकार ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग को 25 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव पास किया. 

16:33 PM

Bihar Cabinet Meeting:बिहार कैबिनेट ने सहकारिता विभाग में प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति का रास्ता किया साफ. सेवा नियमों और शर्तों में दी गयी छूट को कैबिनेट ने दी मंजूरी. जल्द बहाली के उद्देश्य से सरकार ने लिया फैसला.

16:08 PM

जातीय जनगणना के लिए बनेगा ऐप 
Bihar Cabinet Meeting: जातीय जनगणना के लिए बिहार सरकार ऐप और पोर्टल बनवायेगी. बेल्ट्रान बनायेगा ऐप और पोर्टल. 2.94 करोड़ रुपए जारी किए गए. 

16:04 PM

212 फीसदी हुआ मंहगाई भत्ता 
Bihar Cabinet Meeting: छठा वेतनमान पा रहे राज्य कर्मियों, पेंशनधारियों और पारिवारिक पेंशनधारियों का भी बढ़ा मंहगाई भत्ता. 09 फीसदी की हुई बढ़ोत्तरी. बिहार कैबिनेट ने प्रस्ताव पर लगायी मुहर. 202 की जगह 212 फीसदी मिलेगा मंहगाई भत्ता. 

15:50 PM

पेंशनधारियों का मंहगाई भत्ता 15 फीसदी बढ़ा
Bihar Cabinet Meeting: पाचवां केंद्रीय वेतनमान पा रहे राज्य के कर्मचारियों, पेंशनधारियों और पारिवारिक पेंशनधारियों का मंहगाई भत्ता 15 फीसदी बढ़ा. एक जुलाई 2022 से होगा बढ़े भत्ते का भुगतान. अब 381 की जगह पर 396 फीसदी मंहगाई भत्ता मिलेगा. 

15:46 PM

इंजीनियरिंग कॉलेजों में 36 पदों पर बहाली
Bihar Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट के फैसले- मुजफ्फरपुर, छपरा और कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेजों में 36 पदों पर होगी बहाली. कैबिनेट ने इससे संबंधित प्रस्ताव पर लगायी मुहर. 

15:18 PM

Bihar News Live Update: बालू की अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए कंटीजेंसी फंड से 5 करोड़ राशि मुहैया कराया जाएगा. हाई मोटर वोट आदि की खरीदारी होगी.

15:14 PM

Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कुमार कैबिनेट ने गया के नीमचक बथनी स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मंजू कुमारी सेवा से बर्खास्त कर दिया है. वो 2016 से गैरहाजिर थे.

15:09 PM

42 नए पदों का सृजन
Patna News: 
कैबिनेट ने रोजगार से जुड़े मामले को भी हरी झंडी दिखाई है. कुल 42 नए पदों का सृजन किया गया है. इसमें खान एवं भूतत्व विभाग में 4 पद खनन निरीक्षक और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में 38 पदों पर नियुक्ति होगी.

15:03 PM

मई में पूरी होगी जातीय जनगणना
Bihar Cabinet Meeting: पटना में मंगलवार को नीतीश कुमार कैबिनेट की मीटिंग हुई जिसमें कुल 13 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. सबसे अहम निर्णय बिहार में जातीय जनगणना को लेकर किया गया है. अब राज्य में जातीय जनगणना की अवधि को विस्तार करते हुए इसे मई 2023 तक पूरा करवाने का निर्णय लिया गया.

 

14:20 PM

Bihar News: समस्तीपुर में टला रेल हादसा
समस्तीपुर: समस्तीपुर में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. समस्तीपुर स्टेशन के समीप रेलवे पुल पर लटके केबल में अचानक आग लगने के बाद एक के बाद एक तीन धमाकों से अफरा-तफरी मच गई. आग की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा रेल प्रशासन को दी गई. जिसके बाद रेल पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच राहत और बचाव में जुट गए. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रेलवे पुल पर मरम्मत का काम चल रहा था , इसी दौरान अचानक पुल पर लटके केबल में आग लग गई. धमाकों के कुछ देर बाद ही दिल्ली से दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस पहुंची. हालांकि इस हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

 

13:56 PM

Birsa Munda Jayanti: भाजपा कार्यालय में मनी बिरसा मुंडा जयंती
बिरसा मुंडा और राज्य स्थापना दिवस के मौक़े पर आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भगवान बिरसा मुंडा को भाजपा नेताओं ने याद किया. इस मौक़े पर भाजपा नेताओं ने भगवान बिरसा के चित्र पर फूल माला अर्पित किया. इस मौक़े पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सरकार को भी जमकर कोसा. हटिया से भाजपा विधायक नवीन जैसवाल ने कहा कि पिछले तीन सालों में झारखंड ढलान पर जा पहुंचा है. 

13:28 PM

Birsa Munda Jayanti:भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

राज्य स्थापना दिवस एवं बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आयुक्त, उपायुक्त,पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी व जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारियों ने पुराना बस स्टैंड समीप स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदानों को किया याद. इस अवसर पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी समुदाय के जल,जंगल,जमीन की रक्षा के लिए हमेशा अंग्रेजों से संघर्ष करते रहे. ऐसे महान क्रांतिकारी को शत शत नमन. साथ ही उन्होंने सभी जिलेवासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी.

13:16 PM

Jharkhand Sthapana Diwas: अविनाश पांडेय पहुंचे रांची
झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय पहुंचे रांची. झारखंड स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल. कई प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और मंत्री आलमगीर आलम विधायक इरफ़ान अंसारी और दीपिका पांडेय समेत कई विधायक और नेता कार्यकर्ता ने उनका स्वागत रांची एयरपोर्ट पर किया. उन्होंने झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर बधाई और शुभकामना दी है.

12:58 PM

Jharkhand Sthapana Diwas:राजभवन पहुंचे सीएम हेमंत

खूंटी से लौट कर सीएम हेमंत सोरेन राजभवन पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने राज्यपाल से स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है.

12:31 PM

Draupadi Murmu in Ranchi: मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुईं राष्ट्रपति
भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर उन्हें प्रणाम करने बाद राष्ट्रपति यहां से रवाना हो चुकी हैं. खूंटी में कार्यक्रम के बाद सेना के तीन हेलीकॉप्टर से राष्ट्रपति रांची एयरपोर्ट पहुंची. उनके साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी मौजूद रहे. रांची एयरपोर्ट से विशेष विमान से राष्ट्रपति मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो गईं.

12:17 PM

Bihar News Update:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने श्रद्धा हत्याकांड को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
बेगूसराय: बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि यह देश में लव जिहाद है. अल्पसंख्यक समुदाय के युवक नाम बदलकर भेष बदलकर भोली भाली हिंदू लड़कियों को बहलाकर फुसलाकर लव जिहाद कर रहे हैं. दिल्ली में जिस तरीके से लिव इन रिलेशनशिप नहीं वैवाहिक जीवन के रूप में रह रही लड़की की युवक ने टुकड़े-टुकड़े कर हत्या कर दी यह दुर्भाग्यपूर्ण है. देश में एक तरह से लव जिहाद चल रहा है.

 

11:35 AM

Bihar News Update: केदार गुप्ता होंगे बीजेपी के प्रत्याशी, कुढ़नी से बीजेपी ने की प्रत्याशी की घोषणा. राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने दी जानकारी

11:09 AM

Draupadi Murmu in Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी राष्ट्रपति के साथ उलिहातू पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने भी धरती आबा बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी.

fallback

10:57 AM

Draupadi Murmu: उलिहातू में राष्ट्रपति, देखिए कार्यक्रम की तस्वीरें

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू पहुंच गई हैं. यहां उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

 

10:37 AM

Jharkhand News: गोड्डा में हवलदार ने पंखे से लटक कर दी जान

गोड्डा जिला पुलिस बल में पदस्थापित हवलदार लोनिन किसकु ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. लोनिन दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. वह गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर मोहल्ला में किराए के मकान में रहते थे. सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी सहित sdpo आनंद मोहन सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक लोलिन ने 3  शादियां कर रखी थी जिसमे एक की मौत हो चुकी है. अलग रहने वाली एक पत्नी ने लोलिन के खिलाफ थानां में कोई शिकायत दर्ज करवाई थी जिससे लोलिन मानसिक रूप से परेशान चल रहा था.

09:45 AM

राज्यपाल रमेश बैस ने दी बधाई 
राज्यपाल रमेश बैस ने भी झारखंड वासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट किया-झारखंड राज्य के स्थापना दिवस समारोह पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. मैं आप सभी के खुशहाल जीवन एवं राज्य की निरंतर प्रगति की कामना करता हूं. 

09:40 AM

इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जनजातीय गौरव दिवस की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया कि जनजातीय गौरव दिवस पर सभी देशवासियों, विशेषकर जनजातीय समाज के भाइयों और बहनों को मैं बधाई देती हूं! जनजातीय समुदायों ने अपनी कला, शिल्प और कठिन परिश्रम से राष्ट्र के जीवन को समृद्ध किया है. उनकी जीवनशैली, विश्व समुदाय को प्रकृति के संवर्धन की शिक्षा प्रदान करती है.

09:36 AM

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अगवानी की गई. सीएम हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बैस ने उनका स्वागत किया.

fallback

08:54 AM

Bihar Update News: सीएम योगी का बक्सर दौरा रद्द होने की सूचना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज मंगलवार को बक्सर जाने का कार्यक्रम था. अंतिम समय में यह दौरा रद्द हो गया है. सीएम योगी का आज बक्सर के अहीरौली में दोपहर 1:00 बजे था कार्यक्रम. सीएम योगी यहां सनातन संत समागम में हिस्सा लेने वाले थे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की देखरेख में संत समागम कार्यक्रम का था आयोजन

08:50 AM

Jharkhand News: पीएम मोदी ने दीं शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट किया कि आज पूरा देश भगवान बिरसा मुंडा की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मना रहा है. मैं देश के महान क्रांतिकारी सपूत भगवान बिरसा मुंडा को सादर नमन करता हूं. मैं इसे अपनी सरकार का सौभाग्य मानता हूं कि 15 नवंबर (बिरसा मुंडा की जयंती) को जनजातीय गौरव दिवस घोषित करने का अवसर मिला. वे न केवल हमारी राजनीतिक स्वतंत्रता के नायक थे, बल्कि वे हमारी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक ऊर्जा के संवाहक भी थे: पीएम मोदी

08:44 AM

Jharkhand News: राष्ट्रपति का विशेष विमान रांची पहुंच गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू यहां से आयोजन स्थल के लिए रवाना होंगी.

08:19 AM

Jharkhand News:लॉन्च होगा किसान राहत पोर्टल
राज्य के सूखा प्रभावित इलाकों के पीड़ित किसानों को राहत पहुंचाने के लिए 15 नवंबर को किसान राहत पोर्टल और एप लॉंच किया जाएगा. इस पोर्टल और एप के जरिए किसानों को आर्थिक सहायता दी जा सकेगी. इसके साथ ही राज्य में सूखाग्रस्त घोषित किए गए प्रखंडों में 15 नवंबर से 19 दिसंबर तक कैंप लगाकर एप और पोर्टल में सूखा पीड़ित किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. 

08:07 AM

Jharkhnad News: झारखंड मना रहा है आज स्थापना दिवस
आज यानी 15 नवंबर 2022 को झारखंड 22 साल का हो जाएगा. 15 नवंबर 2000 को बिहार से कटकर अलग राज्य के रूप में झारखंड का गठन किया गया था. पूरा राज्य आज झारखंड का 22वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर राजधानी रांची स्थित ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है.

07:20 AM

Jharkhand News: खूंटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राष्ट्रपति के खूंटी आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. नक्सली बहुल क्षेत्र होने के कारण से पूर्ववर्ती और वर्तमान सभी अपराधकर्मियों को चिन्हित कर उनके ऊपर कड़ी नजर रखी गई है. कई जगहों पर घरों में भी घुसकर छापामारी की गई है. हर एक्टिविटी पर नजर रखी जा रही है. इसके लिए खूंटी में अतिरिक्त बल भी पहुंच रहे हैं. जोकि खूंटी से लेकर उलीहातू और आसपास के गांव तक अपनी ड्यूटी में तैनात रहेंगे. इस दृष्टिकोण से बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी भी खूंटी में नजर रखेंगे.

07:17 AM

Bihar News Update: सनातम समागम में पहुंच रहे हैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

बक्सर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम

सनातन संस्कृति समागम में लेंगे भाग

1 बजे योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम

बिहार के राज्यपाल फागु चौहान भी आएंगे बक्सर

1 बजे बिहार के राज्यपाल संत समागम कार्यक्रम में शामिल होंगे

07:14 AM

Jharkhand News: ये है राष्ट्रपति के कार्यक्रम का शेड्यूल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुबह 8.50 बजे रांची पहुंचेगी.

9:30 बजे हेलीकॉप्टर से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उलहातू पहुंचेंगी.

भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगी.

इस दौरान उनके परिवार के लोगों से भी मिलेंगी राष्ट्रपति.

राष्ट्रपति 10:40 बजे उलहातू से रांची के लिए रवाना होंगी.

राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर दिन के 11:00 बजे वापस रांची एयरपोर्ट पहुंचेगा.

जिसके बाद राष्ट्रपति रांची एयरपोर्ट से 11:10 बजे जबलपुर के लिए उड़ान भरेंगी. 

07:11 AM

Jharkhand News: आज खूंटी आ रही हैं राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी जिले के उलहातू गांव के दौरे पर आ रही हैं. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर उलहातू गांव सहित खूंटी जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम के मुताबिक, महामहिम दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना के विमान से झारखंड के लिए रवाना होंगी. जिसके बाद रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. यहां से भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर एमआई17 से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू खूंटी जायेंगी. 

Trending news