पटना : बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने राज्य में खाद घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगस्त महीने में बिहार को केंद्र से भरपूर खाद मिली है. उसके बाद भी खाद की किल्लत बताई गई, क्योंकि जिलों में अधिकारियों और डीलर ने मिलकर खाद की कालाबाजारी की है. बिहार सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार में केंद्र समय पर पहुंचाती है खाद
बता दें कि भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस साल पर्याप्त मात्रा में बिहार को समय पर खाद उपलबध कराई है, लेकिन उसके बाद भी कालाबाजारी पर रोक नहीं रूक पा रही है. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह सही बोल रहे हैं, लेकिन आरोपी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं का रहे. अगर कार्रवाई नहीं होगी, तो भाजपा इसके खिलाफ अभियान चलाएगी.


कालाबाजारी करने वालों को कानून का नहीं है डर
जायसवाल ने कहा कि बिहार में कानून का किसी को डर नहीं है. कई डीलर और अधिकारी ऐसे है जो पिछले कई दिनों से खाद की कालाबाजारी कर रहे है, लेकिन जानकारी के बाद भी इन पर कभी कार्रवाई नहीं होती है. अगर ऐसे अधिकारियों को प्रशासन कार्रवाई करें तो कभी खाद की कमी न हो.


ये भी पढ़िए - बेगूसराय गोलीबारी घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने डीजीपी को किया तलब, दिया ये बड़ा बयान