पटना: बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होने वाली है. ऐसे में परक्षा में बैठने वाले छात्रों के पास अब तैयारी के लिए मात्र 2 दिन का समय बचा है. तैयारी के अंतिम चरण में कई छात्र तैयारी को खत्म करने में लगे हुए हैं. तैयारी के अंतिम चरण में अगर आप इस बात को लेकर परेशान हैं कि क्या पढ़ें और किस टॉपिक पर ज्यागा समय दें, तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है. अर्थशास्त्र के जाने माने शिक्षक लोकेश कुमार पांडेय ने बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र छात्राओं को कुछ खास टिप्स दिए हैं, जिसका फायदा उन्हें परीक्षा के समय मिल सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अर्थशास्त्र विषय में इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स


अब जो आप पढ़ चुके हैं उसका रिवीजन करें नई चीज नहीं पढ़ें


 परीक्षा फोबिया से बचें


बचे हुए समय में मॉडल सेट से अभ्यास करें


परीक्षा हॉल में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें क्योंकि  कभी-कभी सभी उत्तर एक ही जैसा दिखाई देते हैं.


जिस प्रश्न पर आपको ज्यादा आत्मविश्वास हो उसी प्रश्न का का उत्तर दें क्योंकि जितने प्रश्नों का उत्तर देना होता है उससे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं.


ऑब्जेक्टिव  OMR पर होते हैं इसलिए गोले को सही-सही रंगे ताकि कंप्यूटर उसे सही से रीड करे.


कभी-कभी बच्चे सही उत्तर देते हैं परंतु गोले को सही ढंग से नहीं भरते हैं इससे उसके उत्तर गलत रीड कर लिए जाते हैं.


अर्थशास्त्र को दो भागों में बांटा गया है. माइक्रो और मैक्रो


माइक्रो अर्थशास्त्र में उत्पादन और बाजार चैप्टर पर विशेष ध्यान दें.


मैक्रो अर्थशास्त्र में राष्ट्रीय आय एवं बैंकिंग चैप्टर पर विशेष ध्यान दें.


कुछ आंकिक प्रश्न भी पूछे जाते हैं जिनका ज्यादातर संबंध माइक्रोइकोनॉमिक्स में इलास्टिसिटी आफ डिमांड एवं मैक्रो में राष्ट्रीय आय एवं उपभोग फलन से संबंधित होते हैं अतः इन पर भी विशेष ध्यान दें.


सभी प्रश्नों के उत्तर अपने शब्दों में दें भाषा मायने नहीं रखती है आपकी उस विषय में अवधारणा कितनी स्पष्ट है यह मायने रखती है.


ये भी पढ़ें- Bihar Board 12th Exam Tips: पॉलिटिकल साइंस के स्टूडेंट हैं तो इन टिप्स को फॉलो कर आप परीक्षा में आ सकते हैं अव्वल


आपके उत्तर में मौलिकता होनी चाहिए तभी आपको मूल्यांकन करने  वाला शत प्रतिशत अंक प्रदान करेंगे.


न्यूमेरिकल प्रश्नों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त होते हैं इसलिए अगर प्रश्न में विकल्प हो तो न्यूमेरिकल प्रश्न को हल करना श्रेयस्कर होगा.


इनपुट- पंकज कुमार


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!