Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर का डमी एडमिट कार्ड जारी, गलती होने पर ऐसे करें सुधार
Bihar Board Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रीक और इंटर परीक्षा के डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की तरफ से आयोजित होने वाले मैट्रीक और इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रो के लिए जरूरी खबर है. बिहार बोर्ड ने 2025 में आयोजित होने वाले मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए 29 नवंबर को डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिसके बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ साथ स्टूडेंट भी बीएसईबी डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. ऐसे में बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर डमी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अपने जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा. वहीं स्कूल के प्रधान को बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं डमी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा.
इसके अलावा बीएसईबी मैट्रिक और इंटर परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्रों के उनके रजिस्टर्ड मोबाइल और ईमेल आईडी पर बोर्ड द्वारा डमी एडमिट कार्ड जारी करने और उसमें सुधार के लिए मैसेज और ईमेल भी भेजा जाएगा. ताकि बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर छात्र अपने डमी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकें और अगर उसमें कोई गलती हो तो स्कूल के प्रधानाध्यापक से सुधार करा सकें. किसी छात्र के डमी एडमिट कार्ड में अगर कोई गलती मिलती है तो वो अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक की मदद से इसमें सुधार कर सकते हैं. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं डमी एडमिट कार्ड में 5 दिसंबर तक ऑनलाइन सुधार करने का समय दिया गया है. जारी नोटिस की मानें तो छात्र या छात्रा के नाम, उनके माता-पिता के नाम में किसी भी परिस्थिति में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!