नीतीश कुमार को लेकर क्यों नरम हो गए राबड़ी देवी के तेवर... विधानसभा में इशारेबाजी आगे बढ़ रही क्या?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2536668

नीतीश कुमार को लेकर क्यों नरम हो गए राबड़ी देवी के तेवर... विधानसभा में इशारेबाजी आगे बढ़ रही क्या?

Nitish Kumar Bihar Visit: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि यह उनका हक है.

राबड़ी देवी

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार की यात्रा पर निकलने वाले हैं.उनकी यात्रा को लेकर अब सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किये जा रहे यात्रा का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यात्रा करने का हक उनका है. हमें भी यात्रा करने का हक हैं. उन्होंने कहा कि ठीक है विकास कार्यों की समीक्षा करनी चाहिए. नीतीश कुमार यात्रा करने जा रहे हैं तो कोई गलत बात नहीं है.

वहीं स्मार्ट मीटर को लेकर उन्होंने कहा कि बिल्कुल गलत स्मार्ट मीटर को हटाना चाहिए.  स्मार्ट मीटर में बिल सबसे ज्यादा आ रहा है. लोग परेशान है इसलिए लगातार मांग की जा रही है. अगर सरकार नहीं हटा सकती तो कम से कम इसकी जांच कराये आखिर बिल क्यों ज्यादा आ रहा है. उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री महिला संवाद भी करेंगे उन्होंने कहा अच्छी बात है कि महिलाओं को सम्मान मिलना चाहिए.

वहीं बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार की यात्रा पर कहा कि नीतीश कुमार यात्रा करने जा रहे हैं. उसका फायदा बिहार को हमेशा हुआ है और होगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विकास कार्यों को देखने जा रहे हैं और देखना भी चाहिए. राज्य के मुख्यमंत्री हैं तो निश्चित तौर पर उनका अधिकार बनता है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही बिहार का विकास किया है तो विकास देखने का अधिकार भी उनका ही बनता है.

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: हादसे के बाद सड़क पर तड़प रहे दो युवकों की चिराग पासवान ने जान बचाई, अपनी गाड़ी से भिजवाया अस्पताल

वहीं विपक्ष द्वारा नीतीश कुमार की यात्रा को मौज मस्ती बताने पर अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्ष को बोलने का कोई अधिकार नहीं है. उनको अपने समय का याद करना चाहिए कि बिहार में कितना विकास हुआ. बिहार का बजट क्या था सड़क कितनी बनी थी. उनके बोलने से फर्क नहीं पड़ने वाला है. मुख्यमंत्री के द्वारा महिला संवाद कर किए जाने पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जितना महिला को सम्मान दिया है उतना सम्मान किसी व्यक्ति ने नहीं दिया.

इनपुट- शिवम कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news